Greater Noida Crime: कुत्ता पाने की दिवानगी में किया युवक को किडनैप, दो गिरफ्तार, जानिए मामला

Greater Noida Police: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कुत्ते के लिए अपहरण किए गए युवक के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने किडनैप किए गए युवक को सकुशल बचा लिया है। आरोपियों ने युवक से कुत्ता देने को कहा था। युवक के मना करने पर उसे किडनैप कर अलीगढ़ ले गए थे। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी अभी भी फरार है।

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कुत्ते के लिए युवक का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा

मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 की पुलिस ने किया मामले का खुलासा
  • युवक का किडनैप कर अलीगढ़ ले गए थे आरोपी
  • पुलिस को सक्रिय देखकर किडनैपर युवक को छोड़ हो गए थे फरार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कुत्‍ते को पाने की दिवानगी कुछ इस कदर हावी हुई की इसने युवकों को अपराधी बना दिया। जिसके बाद उन्होंने कुत्ते के मालिक का अपहरण कर लिया और उसे अपनी गाड़ी में डालकर अलीगढ़ ले गए। अलीगढ़ से ही युवक के बदले में कुत्ते की फिरौती की मांग की गई। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाना बीटा -2 में मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। रविवार को दो आरोपियों को बीटा - 2 पुलिस ने सेक्‍टर अल्‍फा-वन के पास निर्माणाधीन शौचालय के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना में शामिल अन्‍य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी निवासी शुभम प्रताप सिंह के अनुसार, उनका सेक्‍टर अल्‍फा-2 में एक घर है। मकान में उनके मामा का लड़का राहुल रहा करता है। मकान में उन्‍होंने अर्जेंटनों नस्‍ल का एक नौ महीने का कुत्‍ता पाल रखा है। राहुल एक निजी कंपनी काम करता है। इस मकान में कुछ अन्‍य लोग भी किराए पर रहा करते हैं। इनमें अलीगढ़ का रहने वाला पुनीत भी शामिल है।

संबंधित खबरें

कुत्ते को लेकर हुई थी बहसमिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को कुछ लोग कार में सवार होकर अलीगढ़ निवासी विशाल, ललित और मोंटी, पुनीत के यहां आए थे। विशाल इस मकान में किराए पर रहने वाले पुनीत का भाई बताया जा रहा है। उन्‍होंने कुत्ते को देखा। कुत्‍ता उन्‍हें काफी पसंद आ गया। उन्‍होंने घर पर मौजूद राहुल से कुत्‍ते को देने की बात कही। राहुल ने साफ तौर पर इंकार कर दिया। राहुल ने स्‍पष्‍ट कहा था कि, कुत्‍ता उनके भाई शुभम प्रताप सिंह का है। यह बात कार सवार युवकों को पसंद नहीं आई। इस बीच राहुल से उनकी कुत्‍ते को ले जाने को लेकर बहस शुरू हो गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed