Greater Noida: अश्लील वीडियो कॉल में फंसे वकील साहब, वायरल की मिली धमकी, दर्ज कराया केस

Greater Noida Police: ग्रेटर नोएडा में एक वकील से अश्लील वीडियो चैट के नाम पर ठगी करने की कोशिश का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 हजार रुपए की मांग की गई। पीड़ित वकील ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा में वकील हुआ हनीट्रैप का शिकार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • अश्लील वीडियो चैट डिलीट करने के एवज में मांगे गए 20 हजार रुपए
  • व्हाट्सएप के जरिए किया था वीडियो कॉल
  • पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में व्हाट्सएप और मैसेंजर के जरिए युवती के चैटिंग के दौरान अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने निकलकर आया है। ग्रेटर नोएडा के एक वकील इस प्रकरण के चंगुल में फंस गए। वकील से आरोपी युवती ने वीडियो डिलीट करने के बदले में 20 हजार रुपये की मांग की है। पीड़ित वकील ने कोतवाली पहुंचकर इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, साइबर क्राइम के साथ-साथ हनीट्रैप के मामले बीते दिनों से बढ़ते जा रहे हैं। दनकौर थाना प्रभारी राधा रमन सिंह ने कहा है कि, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर शेयर नहीं करें। उन्होंने लोगों को ऐसे गिरोह से सतर्क रहने की सलाह दी है।

संबंधित खबरें

ये था पूरा प्रकरण

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति जिला कोर्ट में वकील हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि, करीब 7 दिन पहले एक अज्ञात युवती ने फेसबुक पर उनको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। जिसको उन्होंने एड कर लिया। उसके बाद युवती मैसेंजर के जरिए कई दिन तक उनसे बातें करती रही। बाद में उनका नंबर भी युवती ने मांग लिया। पीड़ित का कहना है कि, करीब तीन दिन पूर्व युवती ने व्हाट्सएप के जरिए उनको अश्लील वीडियो कॉलिंग की थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed