Greater Noida News: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अंदर होने जा रहा ये बड़ा काम, जानिए क्या है पूरा प्लान

Jewar International Airport: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की मरम्मत के लिए एमआरओ बनाने का प्लान है। इससे देश आत्मनिर्भर बन सकेगा। इस पहल से भारत की अन्य देशों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। यह एमआरओ एयरपोर्ट के अंदर ही 40 एकड़ में बनाने की योजना है। अभी तक भारत यूरोपीय देशों पर विमानों के मेंटनेंस के लिए निर्भर रहता था।

गौतमबुद्धनगर के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों के मेंटेनेंस का भी होगा काम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • जेवर एयरपोर्ट पर 40 एकड़ में बनेगा एमआरओ
  • विमानों के रखरखाव और मरम्मत का होगा काम
  • दूसरे देशों पर निर्भरता हो जाएगी खत्म

MRO To Be Built At Jewar International Airport: गौतमबुद्धनगर के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्द ही हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। अब एयरपोर्ट परिसर में ही विमानों के मेंटेनेंस के लिए एमआरओ (मेंटनेंस, रिपेयरिंग एंड ओवरहॉलिंग) बनेगा। विमानों के मेंटेनेंस के लिए पहले चरण में बन रहे एयरपोर्ट के अंदर ही 40 एकड़ एरिया में एमआरओ बनाने का काम किया जाएगा। यह एमआरओ एयरपोर्ट के साथ ही बनकर रेडी हो जाएगा। यहां एयरपोर्ट पर विमानों के रखरखाव करने के लिए तकनीकी इंजीनियरों की भी तैनाती होगी।

संबंधित खबरें

बता दें कि, पहले चरण में 1334 हेक्टेयर जमीन पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाने का काम चल रहा है। एयरपोर्ट पर तेजी के साथ 24 घंटे और सातों दिन निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। बता दें कि, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फरवरी 2024 तक ट्रायल रन शुरू हो सकता है।

संबंधित खबरें

निजी कंपनी करेगी एमआरओ का निर्माण

संबंधित खबरें
End Of Feed