Greater Noida: अवैध निर्माण के खिलाफ आवाज उठाने पर पड़ोसियों ने महिला डॉक्टर पर बोला हमला

Neighbor Thrashes Doctor: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में अवैध अतिक्रमण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर की पड़ोसी ने बेरहमी से पिटाई की। डॉक्टर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

पड़ोसी ने महिला डॉक्टर को बेरहमी से पीटा

मुख्य बातें
  • महिला डॉक्टर को अवैध अतिक्रमण का विरोध करना पड़ा भारी
  • महिला डॉक्टर को पड़ोसी ने बेरहमी से पीटा
  • मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Neighbor Thrashes Doctor: गौतम बुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा में महिला डॉक्टर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पड़ोसी ने महिला डॉक्टर के साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा की जलवायु विहार हाउसिंग सोसायटी में अवैध अतिक्रमण का विरोध करना महिला डॉक्टर को भारी पड़ गया। पड़ोसी ने महिला डॉक्टर पर हमला कर दिया। आरोपी ने महिला को जमीन पर लिटा-लिटाकर पीटा। पीड़ित महिला डॉक्टर ने मामले में पुलिस से शिकायत की है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा की जलवायु विहार हाउसिंग सोसायटी में डॉ. रश्मि शर्मा अपने परिवार संग रहती हैं। रश्मि शर्मा ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले अरुण कुमार ने सोसायटी में अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा है।

संबंधित खबरें

अतिक्रमण का विरोध करने पर डॉक्टर को पीटाइसका विरोध करने पर वह मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है। इस वजह से सोसायटी में अरुण कुमार के खिलाफ लोगों में खासा गुस्सा है। रश्मि शर्मा का आरोप है कि जब वह अपने दनकौर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दफ्तर में थी तो घर से फोन आया। पापा ने फोन पर कहा कि पड़ोस में रहने वाला अरुण उनके साथ बदसलूकी कर रहा है। फोने आऩे के बाद वह घर पहुंची तो अरुण अवैध अतिक्रमण कर रहा था। जब मैंने इसका विरोध किया तो अरुण ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि अरुण ने अपनी बीवी और एक अन्य महिला को अपने घर से बुलाकर तीनों ने मारपीट की। साथ ही मेरा गला दबाकर मारने की कोशिश की।

संबंधित खबरें
End Of Feed