Greater Noida Weather News: ग्रेटर नोएडा में नए साल पर तापमान में आएगी गिरावट, इस वजह से बढ़ सकती है ठंड
Weather in Greater Noida on New Year: ग्रेटर नोएडा में नए साल की शुरुआत में भारी कोहरा देखने को मिलेगा। पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ राज्यों में अलर्ट भी जारी कर दिया है। नए साल 2023 के स्वागत की तैयारियों में शहर के लोगों को कड़ाके की ठंड से आमना-सामना करना पड़ सकता है।
ग्रेटर नोएडा में शीत लहर के साथ शुरू होगा नया साल
मुख्य बातें
- 0 डिग्री से नीचे रह सकता है शहर का तापमान
- पूरे उत्तर भारत में आने वाले दिनों शुरू होगा सर्दी का सितम
- नए साल की शुरुआत में घना कोहरा देखने को मिल सकता है
Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के कई इलाके भीषण शीत लहर की चपेट में आ चुके हैं। ग्रेटर नोएडा में भी आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। न्यू ईयर 2023 का स्वागत सर्दी के सितम के बीच होने वाला है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूनतम पारा ग्रेटर नोएडा में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है।संबंधित खबरें
बता दें कि, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शीत लहर यानी कोल्ड वेव के बीच लखनऊ में न्यूनतम पारा 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ग्रेटर नोएडा में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। जबकि दिल्ली के पालम में पारा 6.5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। वहीं, दिल्ली के ही सफदरजंग में तो यह 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।संबंधित खबरें
इस वजह से नववर्ष पर बढ़ेगी ठंडमौसम विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि, हिमालय के उत्तर और उत्तर पश्चिम क्षेत्र से आ रही शुष्क हवाओं के कारण ग्रेटर नोएडा में भीषण शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे के हालात देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में 1 जनवरी के बाद भी हालात सुधरने के अभी आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
आने वाले दिनों में सताएगी सर्दीग्रेटर नोएडा में तापमान में तेज गिरावट के साथ सुबह के वक्त घना कोहरा देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के साथ आगरा, गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर, मेरठ और मुरादाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीत लहर का ज्यादा असर देखा जा रहा है। आईएमडी के अनुसार, जब मैदानी इलाकों में पारा सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ जाता है तो उस दिन को कोल्ड डे कहा जाता है। इसके बाद जब तापमान 6.4 डिग्री से भी ज्यादा नीचे गिर जाता है तो सीवियर कोल्ड डे हो जाता है। बहरहाल, ग्रेटर नोएडा को लोगों को इस कड़ाके के ठंड के साथ न्यू ईयर 2023 का स्वागत करने के लिए तैयार रहना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Times Now Digital author
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from loc...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited