Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वालों को अब पानी बिल के लिए नहीं लगानी पड़ेगी दौड़, मोबाइल पर एसएमएस पर मिलेगा पूरा अपडेट

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जल्‍द ही यहां के लोगों को मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा पानी का बिल और पेमेंट सुविधा मिल जाएगी। प्राधिकरण की सीईओ ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दो सप्‍ताह में एक्‍शन रिपोर्ट मांगी है।

बैठक में मौजूद ग्रेटर नोएडा सीईओ व अन्‍य अधिकारी

मुख्य बातें
  • मोबाइल पर बिल की जानकारी मिलने के साथ मिलेगी पेमेंट सुविधा
  • पानी बिल देखने और भुगतान के लिए लोगों को मिलेंगे कई विकल्‍प
  • सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने जल विभाग को दिए योजना बनाने के निर्देश

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। शहर के लोगों को अब पानी बिल के लिए हर माह बेमतलब की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। क्‍योंकि जल विभाग अब पानी का बिल देखने व भुगतान का विकल्प मोबाइल पर देने जा रहा है। इस संबंध में ग्रेनो प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने जल विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। लोगों को पानी से संबंधित पूरी जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिलने लगेगा। साथ ही पेटीएम एप के जरिए बिल का भुगतान भी किया जा सकेगा। सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने निर्देश जल-सीवर विभाग की समीक्षा बैठक में दिए।

संबंधित खबरें

बता दें कि अभी पानी के बिल प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाते हैं। जिसके बाद लोग प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपना बिल देख सकते हैं। इसमें कई लोगों को परेशानी होती थी। बैठक में सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने जल-सीवर विभाग को निर्देश दिए कि, अगले माह तक सभी आवंटियों के मोबाइल नंबर पर भी पानी का बिल देना सुनिश्‍चित किया जाए। उसी मैसेज के साथ लोगों को पेमेंट का लिंक भी भेजा जाएगा। जिससे लोग अपना बिल देखने के साथ आसानी से पेमेंट भी कर सकें।

संबंधित खबरें

दो सप्‍ताह में सबमिट करनी होगी पूरी रिपोर्ट

संबंधित खबरें
End Of Feed