Greater Noida: ग्रेनो में फिर पुलिस-गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, गोली लगी तो उड़े बदमाश के होश
Greater Noida Police: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से चोरी की बुलेट और तमंचा भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस पकड़े गए बदमाश की आपराधिक कुंडली खंगाल रही है।
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद वांछित गैंगस्टर को पकड़ा
- ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
- पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती
- बदमाश के पास से चोरी की बुलेट समेत तमंचा और कारतूस बरामद
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे बदमाश और पुलिस के बीच एनटीपीसी रोड पर मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक बुलेट, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है। वह लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है। ग्रेटर नोएडा पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी।
पीछा करने पर पुलिस पर की फायरिंगमिली जानकारी के अनुसार, सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया है कि, रविवार देर रात पुलिस को एक सूचना मिली थी। सूचना ये थी कि, एक शातिर अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में घूम रहा है। उसी को लेकर पुलिस टीम ने जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। जब पुलिस एनटीपीसी रोड पर एक सीमेंट एजेंसी के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बुलेट पर एक संदिग्ध शख्स आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका और वहां से भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा करना चाहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था बदमाशजानकारी के लिए बता दें कि, आत्मरक्षा में पुलिस ने भी बदमाश पर जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग के समय बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह सड़क पर गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसको दौड़ कर दबोच लिया। बदमाश की पहचान अभिषेक राजपूत के रूप में की गई है। वह बादलपुर थाना क्षेत्र के बस्ती छपरौला का रहने वाला बताया जा रहा है। यह गाजियाबाद से गैंगस्टर एक्ट के मामले में भी फरार चल रहा था। उसके आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। गाजियाबाद पुलिस से भी ग्रेटर नोएडा पुलिस संपर्क कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
गाजियाबाद में नई टाउनशीप की तैयारी शुरू, GDA खरीदेगा 462 हेक्टेयर जमीन
मंत्री जी ने कर दी घोषणा, अगले 2 महीने में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
आज रात दिल्ली मेट्रो के इस रूट पर होगी दिक्कत, कुछ स्टेशनों के बीच सेवाएं रह सकती हैं बाधित
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
मेरठ एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में इनामी बदमाश सोनू मटका ढेर, दिल्ली डबल मर्डर केस में था वांटेड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited