Greater Noida News: एक्सप्रेस वे की रिपेयरिंग अब 31 जनवरी तक पूरी होगी, अधिकारी बता रहे ये वजह

Greater Noida News: एक्सप्रेस वे की रिपेयरिंग का कार्य 6 महीने में पूरा होना था। इसके 2 साल बीत जाने के बाद भी रिपेयरिंग का काम पूरी नहीं हो सका। अब नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी इसके वर्ष 2023 के जनवरी में पूरा होने का दावा कर रहे हैं। अथॉरिटी की ओर से कंपनी को जनवरी 2023 की अंतिम डेडलाइन दे दी गई है।

Greater Noida Road Repairing

एक्सप्रेस वे की रिपेयरिंग अब 31 जनवरी तक पूरी होगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 2 साल बीत जाने के बाद भी रिपेयरिंग पूरी नहीं हो सकी
  • निर्माण कंपनी पर 3 करोड़ 27 लाख रुपए का लगा जुर्माना
  • अधिक ठंड के कारण रिपेयरिंग का कार्य नहीं हो रहा

Greater Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को अब एक्सप्रेस वे पर सरपट गाडियां दौड़ाने के लिए नए साल के जनवरी तक इंतजार करना होगा। बता दें कि, एक्सप्रेस वे की रिपेयरिंग का कार्य 6 महीने में पूर होना था। इसके 2 साल बीत जाने के बाद भी रिपेयरिंग पूरी नहीं हो सकी। अब नोएडा डवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी इसके वर्ष 2023 के जनवरी में पूरा होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि दिसंबर 2022 की डेडलाइन के तहत रिपेयरिंग पूरी नहीं होने के कारण अब अथॉरिटी की ओर से कंपनी को जनवरी 2023 की अंतिम डेडलाइन दे दी गई है। सीनियर मैनेजर केबी सिंह के मुताबिक अधिक ठंड के कारण रिपेयरिंग का कार्य नहीं हो रहा है। 15 जनवरी के बाद तापमान बढ़ते ही रिपेयरिंग का कार्य होगा।

दो साल बाद भी खाली हाथ

इस मामले को लेकर सीनियर मैनेजर केबी सिंह के मुताबिक, पहले चरण में जनवरी 2021 में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की मरम्मत का काम शुरू होकर 2 जून 2021 तक पूरा होना था। इसके अलावा दूसरे चरण में अभी ग्रेनो से नोएडा की ओर साढ़े 5 किमी के हिस्से में मरम्मत का काम बचा है। वरिष्ठ प्रबंधक के मुताबिक तय समय पर काम पूरा नहीं करने पर प्राधिकरण अभी तक निर्माण कंपनी पर 3 करोड़ 27 लाख रुपए का जुर्माना लगा चुका है। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक रोड़ के पुराने मैटेरियल को हटाकर उसमें जरूरत के हिसाब से नया मैटेरियल मिलाकर सड़क बनाई जा रही है। रिपेयरिंग करने का काम साल 2021 के जनवरी महीने में शुरू हुआ था, जो कि, 2 जून 2021 तक पूरा होना था। मगर अभी भी काम अधूरा है। वहीं प्राधिकरण की ओर से दी गई 11वीं डेडलाइन निकल गई।

इतना इलाका है इसकी जद में

बता दें कि, नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे का नोएडा के हिस्से में करीब 20 किमी का इलाका आता है। ऐसे में आने-जाने के हिस्से को मिलाएं जो करीब 40 किमी का इलाका बैठता है। रिपेयरिंग को कार्य को 2 फेज में पूरा किया जाना है। फर्स्ट फेज का काम पूरा हो चुका है। सेकेंड फेज में 40 में से करीब साढ़े 5 किमी हिस्से में रिपेयरिंग का कार्य शेष बचा है। जो कि ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर होना है। जिसमें इस मार्ग पर लेन मार्किंग व पेंटिंग का काम बचा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited