Greater Noida: टीसीएस मैनेजर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- ‘बेटा खुश रहना, मम्मी आपको साइकिल दिला देंगी’

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में रहने वाले टीसीएस के एक असिस्टेंट मैनेजर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटनास्‍थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें मृतक ने अपने बेटे को संबोधित करते हुए कई भावनात्‍मक बातें लिखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फांसी लगाकर टीसीएस मैनेजर ने दी जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • मृतक के परिवार में नहीं था किसी से कोई विवाद
  • मृतक ने नोट में नहीं किया आत्‍महत्‍या के कारणों का जिक्र
  • मृतक की बहन का 2 दिसंबर को है शादी, परिवार में फैला मातम

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में शुक्रवार को एक व्‍यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के असिस्टेंट मैनेजर 38 वर्षीय अजय द्विवेदी के तौर पर हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस को वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें मृतक ने अपने बेटे को संबोधित करते हुए भावनात्‍मक बातें लिखी है। हालांकि फांसी लगाने के कारणों के बारे में इस सुसाइड नोट में कोई जिक्र नहीं किया गया है।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार, मृतक अजय बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में अपने परिवार के साथ रहते थे। वे टीसीएस में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे थे। वहीं, इनकी पत्नी भी एक कंपनी में जॉब करती हैं। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि, वह किसी काम से बाहर गई थी। जब वह घर पहुंची तो अजय फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे चौकी राइस सिटी प्रभारी प्रमोद कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

संबंधित खबरें

सुसाइड नोट में सिर्फ बेटे से बात चौकी प्रभारी ने बताया कि, जांच के दौरान मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट में मृतक अजय द्विवेदी के नाम से 5 वर्ष के बेटे को संबोधित करते हुए कई बातें लिखी गई हैं। इस नोट में लिखा है कि, बेटा हमेशा खुश रहना, साइकिल के लिए परेशान मत होना मम्मी तुम्हें साइकिल दिला देंगी। साथ ही इसमें लिखा है कि, बेटा तुम मम्मी, दादा- दादी और चाचू को ज्यादा परेशान मत करना। पुलिस की प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार के पारिवारिक झगड़े व आर्थिक तंगी की बात सामने नहीं आई है। परिजनों का आरोप है कि, अजय हमेशा खुश रहता था, उसकी कभी भी किसी से लड़ाई नहीं होती थी। परिवार को शक है कि, ऑफिस के किसी दबाव की वजह से अजय ने ऐसा कदम उठाया। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने के साथ ऑफिस के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि, आगामी 2 दिसंबर को अजय की बहन की शादी है। पूरा परिवार इस समय शादी की तैयारी में लगा हुआ था।

संबंधित खबरें
End Of Feed