Greater Noida Weather News: लगातार गिर रहा ग्रेटर नोएडा का पारा, तापमान पहुंचा 5 डिग्री सेल्सियस, अभी और कम होने की है संभावना

Gautam Buddh Nagar Meteorological Department: ग्रेटर नोएडा में पारा लुढ़कता ही जा रहा है। मौसम विभाग ने सेहत को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है। लोग जहां-तहां अलाव तापते नजर आ रहे हैं। स्कूलों के समय में भी गौतमबुद्धनगर के डीएम ने बदलाव कर दिया है। बीते 22 दिसंबर से स्कूल सुबह 09:00 बजे खुल रहे हैं। आने वाले दिनों में सर्दी का सितम जारी रहेगा।

ग्रेटर नोएडा में कोल्ड वेव से आने वाले दिनों में भी नहीं मिलेगी राहत

मुख्य बातें
  • ट्रेन, बस और फ्लाइट्स की रफ्तार हुई धीमी
  • हिमालय के उत्तर और उत्तर पश्चिम क्षेत्र से आ रही शुष्क हवाओं के कारण बढ़ी ठंड
  • गौतमबुद्धनगर के स्कूलों के समय में पहले ही बदलाव करने के दिए गए हैं आदेश

Greater Noida News: कड़कड़ाती ठंड से इस वक्त ग्रेटर नोएडा के लोग कांप रहे हैं। घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसकी वजह से ट्रेनें, फ्लाइट्स और बसें सभी बहुत धीमी रफ्तार से चल रही हैं। पूरा ग्रेटर नोएडा इस वक्त घने कोहरे की गिरफ्त में है।

बता दें कि, सर्दी से कांप रहे ग्रेटर नोएडा के लोगों को अगले दो-तीन दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम का यही हाल रहा तो नए साल का जश्न इस बार कोहरे और शीतलहर के बीच मनाना पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है।

ग्रेटर नोएडा में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस

End Of Feed