Greater Noida: लोगों को अब बिजली कनेक्शन के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बिजली उपभोक्‍ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब बिजली उपभोक्‍ताओं को बार-बार बिजली दफ्तर के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उपभोक्‍ताओं को अब 1000 किलोवाट तक का बिजली कनेक्‍शन घर बैठे झटपट पोर्टल की मदद से मिल जाएगा।

अब घर बैठे लोगों को मिलेगा बिजली कनेक्‍शन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • बिजली उपभोक्‍ता झटपट पोर्टल पर कर सकेंगे कनेक्‍शन के लिए आवेदन
  • अब 1000 किलोवाट तक के घरेलू बिजली कनेक्‍शन मिलेंगे ऑनलाइन
  • उपभोक्‍ताओं को अब बार-बार नहीं काटने पड़ेंगे बिजली विभाग के चक्कर

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बिजली उपभोक्‍ताओं को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने बड़ी राहत दी है। पावर कारपोरेशन ने बड़े घरेलू कनेक्शन लेने के लिए होने वाली आवेदन प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है। अब बिजली कनेक्‍शन के आवेदन के लिए उपभोक्‍ताओं को बार-बार बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उपभोक्‍ता अब घर से ऑनलाइन ही एक हजार किलोवाट तक के घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में दो सप्ताह का समय लगेगा। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद लोगों को घर बैठ कनेक्शन मिल जाएगा।

संबंधित खबरें

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्‍ताओं के लिए यह सुविधा पोर्टल पर शुरू की गई है। इस योजना के तहत अभी तक 25 किलोवाट तक के कनेक्शन को ही ऑनलाइन दिया जाता था, वहीं इससे बड़े बिजली उपभोक्‍ताओं को अभी तक बिजली विभाग के दफ्तर में जाकर ही आवेदन करना पड़ता था। इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए उपभोक्‍ताओं को कई बार बिजली विभाग के दफ्तर के चक्‍कर लगाने पड़ते थे, जिससे उन्‍हें काफी परेशानी होती थी। हालांकि अब एक हजार किलोवाट तक के कनेक्शन घर बैठे मिल सकेंगे।

संबंधित खबरें

बिजली कनेक्‍शन के लिए ऐसे करें आवेदन

संबंधित खबरें
End Of Feed