Greater Noida : मिनरल वाटर भूल जाइए, अब गंगाजल पिएंगे नोएडा के लोग, ये है पूरा प्रोजेक्ट

वाटर सप्लाई सुचारू करने से पहले दो माह तक जिम्मेदार महकमा पाइप लाइनों में पानी रिलीज कर परीक्षण करेगा। इसके लिए बाकायदा अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा के गांव जैतपुर में बने मास्टर रिजर्व वायर तक गंगा का पानी छोड़ कर जांच की। जिसमें पानी बिना किसी लीकेज और बाधा के सीधा पहुंचेगा। परीक्षण के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद अधिकारियों ने खुशी जताई।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के वाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर है। बरसों से पीने के पानी को लेकर परेशान लोगों को अब सरकार ने बड़ी राहत दी है। राहत भी ऐसी कि उनका हर दिन पवित्र होगा। साइबर सिटी के लोगों का गला अब गंगाजल से तर होंगे। मिनरल वाटर से भी कीमती गंगा का पानी सीधे यहां के लोगों के घरों में पहुंचेगा। इसे लेकर ग्रटर नोएडा प्राधिकण की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो नवंबर तक लोगों को गंगाजल मिलना शुरू हो जाएगा। वाटर सप्लाई सुचारू करने से पहले दो माह तक जिम्मेदार महकमा पाइप लाइनों में पानी रिलीज कर परीक्षण करेगा। इसके लिए बाकायदा अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा के गांव जैतपुर में बने मास्टर रिजर्व वायर तक गंगा का पानी छोड़ कर जांच की। जिसमें पानी बिना किसी लीकेज और बाधा के सीधा पहुंचेगा। परीक्षण के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद अधिकारियों ने खुशी जताई। अब उम्मीद की जा रही है कि पाइप लाइनों को परीक्षण भी सक्सेस होने के बाद लोगों को निर्बाध गति से पेजलय आपूर्ति की जा सकेगी।

संबंधित खबरें

ये बोले अधिकारी

परियोजना के खींचे गए खाके को लेकर अधिकारियों ने कई दावे किए हैं। ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के अधिकारियों के अनुसार गांव जैतपुर तक बिना किसी बाधा के मास्टर रिजर्व में गंगाजल पहुंच गया। हालांकि इससे पहले कई जगह परीक्षण किए गए हैं, जो कि सफल रहे। जिसमें पल्ला- बोड़ाकी के पास मुख्य तौर पर रेलवे ट्रेक के समीप से गुजर रही पाइप लाइन का भी परीक्षण किया गया जो कि सही पाया गया। वरिष्ठ प्रबंधक के मुताबिक अब आगे की कड़ी में मास्टर रिजर्व पर भी वायर टेस्टिंग का काम आरंभ हो गया है। प्राधिकरण को उम्मीद है कि सभी टेस्ट सफलता पूर्वक कंपलीट होने के बाद आगामी दो माह में ग्रेटर नोएडा के लोगों को गंगाजल पीने के लिए मिल जाएगा।

संबंधित खबरें

इतना मिलेगा गंगाजल

परियोजना से जुड़े एक अन्य अधिकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के लोगों को 85 क्यूसेक गंगाजल मिलेगा। गंगाजल व भूजल का मिक्स वाटर यहां के लोगों को सप्लाई किया जाएगा। जिसमें करीब 85 क्यूसेक पानी गंगाजल होगा। वे बताते हैं कि इससे इलाके में अंडर ग्राउंड वाटर पर निर्भरता घट जाएगा। जिसके चलते अंडर ग्राउंड वाटर लेवल बढेगा। डार्क जोन में आए कई इलाकों का भूजल स्तर सुधर जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed