Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार; लूट की कार बरामद

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आपराधियों के पास से पुलिस को एक लूट की कार सहित देसी तमंचे, कारतूस भी मिले। आइए जानें पूरा मामला-

सांकेतिक फोटो

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक खबर सामने आई है, जहां नोएडा पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार इस दौरान गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए। आरोपियों की पहचान नोएडा के सदरपुर गांव के निवासी अश्वनी उर्फ चीकू, प्रिंस और नोएडा सेक्टर-117 के निवासी शशांक के रूप में हुई है, जिनके पास से देसी तमंचे, कारतूस, लूटी हुई एक कार बरामद की गई है।

पुलिस ने ऐसे की बदमाशों की पहचान

मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों की पहचान कर ली गई है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज सुबह सूरजपुर थाने की पुलिस देवला कट के पास जांच कर रही थी। तभी एक कार में सवार कुछ लोग आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। उन्होंने बताया कि कार सवार रुकने के बजाय भागने लगे।

End Of Feed