Greater Noida: UPSC नहीं निकला, तो फर्जी IAS-IPS बनी जोया; पुलिस ने किया भंडाफोड़

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को फर्जी आईएएस और आईपीएस बताकर लोगों को धमकाती थी। बता दें कि उसने कभी यूपीएससी की परीक्षा दी थी, लेकिन सफल नहीं होने पर वह फर्जी अधिकारी बन गई।

फर्जी अधिकारी जोया।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोया खान नामक महिला को गिरफ्तार किया है, जो खुद को फर्जी IAS, IPS और IFS अधिकारी बताकर लोगों और पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाने का काम कर रही थी। आरोपी महिला स्पूफिंग कॉल के जरिए पुलिस अधिकारियों और आम नागरिकों को धमकाती थी।

फर्जी अधिकारी बताकर धमकाती थी जोया

दरअसल, जोया खान ने बीते दिनों नोएडा के थाना सेक्टर 142 के SHO को भी फर्जी कॉल कर एक मामले में दबाव बनाने की कोशिश की। उसने खुद को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताकर मामले में पैरवी करने के लिए SHO पर दबाव डाला। इसके अलावा, अभिषेक जैन नामक व्यक्ति को फर्जी RAW और एंटी करप्शन ब्यूरो के नंबर से कॉल कर धमकी दी कि अगर उसने मुकदमे में पैरवी की तो उसे झूठे मामले में फंसा कर जेल भिजवा दिया जाएगा।

स्पूफिंग कॉल के जरिए दे रही थी अंजाम

गिरफ्तारी के बाद जोया को रिमांड पर लेकर जब पुलिस ने जांच किया तो जांच में पता चला कि जोया खान ने स्पूफिंग कॉल के लिए दुबई के सर्वर का इस्तेमाल किया। स्पूफिंग तकनीक के जरिए कॉलर, कॉलर आईडी बदल देता है, जिससे ऐसा लगता है कि कॉल विश्वसनीय नंबर से आ रही है। इस तकनीक का इस्तेमाल कर जोया ने कई बार पुलिस अधिकारियों और अन्य लोगों को भ्रमित किया। वह मैजिक कॉल एप के जरिए पुरुषों की आवाज में भी बात करती थी, जिससे वह और अधिक प्रभावशाली दिख सके।

End Of Feed