Noida: कड़ाके की ठंड में झाडियों में मिली नवजात बच्ची, SHO की पत्नी ने फीडिंग कराकर बचाई जान

Greater Noida News: कड़ाके की सर्दी में नोएडा पुलिस को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित गर्ल्स हॉस्टल के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली। एसएचओ की पत्नी ने इस नवजात बच्ची को स्तनपान कराकर उसकी जान बचाई। फिलहाल बच्ची अस्पताल में है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस को झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली, SHO की पत्नी ने फीडिंग कराकर उसकी जान बचाई

Greater Noida: खाकी को लेकर लोगों के मन में कई धारणाएं होती हैं लेकिन उसका एक दूसरा चेहरा भी होता है और वो होता है मानवता का। ऐसी ही तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं जो Delhi से सटी ग्रेटर नोएडा की है। यहां एक SHO की पत्नी ने लावारिस हालत में मिलने नवजात की फीडिंग (Breast Feeds) कराकर जान बचाई है। दरअसल पुलिस (Police) को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी के बीच झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली। एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) की पत्नी ने उस नवजता स्तनपान कराया और एक शिशु की जान बचाई।
संबंधित खबरें

ठंड से ठिठुर रही थी बच्ची

यह नवजात बच्ची 20 दिसंबर को नॉलेज पार्क इलाके में झाड़ियों में एक कपड़े में लिपटी मिली थी और ठंड के कारण उसकी हालत बहुत गंभीर थी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को थाने ले गई। भूख और ठंड के कारण बच्ची बेसुध होकर रो रही थी। पुलिस जानती थी कि बच्चे को मां के दूध के अलावा कुछ नहीं पिलाया जा सकता।
संबंधित खबरें

एसएचओ की पत्नी ने कराया स्तनपान

संबंधित खबरें
End Of Feed