ग्रेटर नोएडा में बनेगा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे टर्मिनल, सेमी हाई स्पीड Vande Bharat भी यहां से चलेगी

जेवर एयरपोर्ट के साथ ग्रेटर नोएडा का विकास पूरी स्पीड से हो रहा है। यहां पर कई विकास योजनाओं के साथ अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे टर्मिनल बनाया जाएगा। रेलवे टर्मिनल के लिए जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है, जबकि ज्यादा जमीन का अधिग्रहण हो चुका है।

Greater Noida Terminal

ग्रेटर नोएडा में बनेगा बड़ा रेलवे स्टेशन (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। इस एयरपोर्ट को लेकर काफी खबरें आपने पढ़ी और सुनी होंगी। लेकिन ग्रेटर नोएडा में ही एक बड़ा रेलवे स्टेशन भी बन रहा है। इस स्टेशन का नाम ग्रेटर नोएडा टर्मिनल (Greater Noida Terminal) होगा। इस रेलवे स्टेशन के बन जाने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, जेवर, दादरी, बुलंदशहर और गाजियाबाद के लोगों को भी फायदा होगा।

ग्रेटर नोएडा टर्मिनल पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन होगा। यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। ग्रेटर नोएडा टर्मिनल, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) का हिस्सा होगा। इसमें मेट्रो, ISBT और अन्य व्यावसायिक सुविधाएं भी शामिल होंगी।

ये भी पढ़ें - मेरठ के सबसे पॉश इलाके, ये अमीरों की हैं पहली पसंद

अभी स्टेशन बना नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि यहां से सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत सहित लगभग 100 ट्रेनों का संचालन होगा। इस स्टेशन पर कुल 12 प्लेटफॉर्म और 63 यार्ड लाइनों का निर्माण किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा टर्मिनल की लागत मौजूदा 1850 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग दोगुनी हो सकती है।

ग्रेटर नोएडा टर्मिनल का पूरा बिल्ट-अप एरिया 70 हजार स्क्वायर मीटर होगा। इस टर्मिनल में यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। रेलने टर्मिनल के लिए भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) का काम तेजी से चल रहा है। हालांकि, स्टेशन के लिए ज्यादातर जमीन का पहले ही अधिग्रहण हो चुका है।

ये भी पढ़ें - ये हैं पूर्वी दिल्ली के पॉश इलाके, जमुना पार के अमीर बसते हैं यहां

ग्रेटर नोएडा टर्मिनल MMTH को दो जोन में बांटा गया है। इसके पहले जोन में 130 हेक्टेयर में ISBT, लोकल बस टर्मिनल, मेट्रो स्टेशन और कॉमर्शियल एरिया शामिल होगा। दूसरे जोन में 46 हेक्टेयर में रेलवे टर्मिनल और व्यावसायिक विकास होगा।

ग्रेटर नोएडा टर्मिनल के बन जाने से आनंद विहार रेलवे स्टेशन और ISBT जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों का दबाव कुछ कम होगा। इस स्टेशन के बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट और दादरी क्षेत्र के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए गाजियाबाद और आनंद विहार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited