Greater Noida Traffic: हाईटेक होगा ग्रेटर नोएडा का ट्रैफिक सिस्टम, लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, जानिए प्राधिकरण की तैयारी
Greater Noida Development Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर के ट्रैफिक सिस्टम को हाईटेक बनाने के लिए काम करेगा। इसके लिए एक एजेंसी का चयन किया जाएगा। यातायात प्रबंधन को अपग्रेड किया जाएगा। प्राधिकरण की सीईओ ने इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं।
ग्रेटर नोएडा में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम होगा लागू। (सांकेतिक फोटो)
- यह प्रोजेक्ट जिले के 20 हजार हेक्टेयर को करेगा कवर
- यातायात पुलिस हाई-डेफिनेशन कैमरे लगाने के लिए स्पॉट कर रही चिन्हित
- एकीकृत सुरक्षा और यातायात प्रबंधन प्रणाली पर काम करने के लिए होगा एजेंसी का चयन
बता दें कि परियोजना पर काम कर रहे अधिकारियों ने बताया है कि, यह प्रोजेक्ट कम से कम जिले के 20,000 हेक्टेयर दायरे को कवर करने का काम करेगा। पुलिस के साथ समन्वय बढ़ाया जाएगा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस यातायात प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के लिए हाई-डेफिनिशन गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने के लिए स्पॉट की पहचान करनी शुरू कर दी है। प्राधिकरण इसको लेकर जल्दी ही एक सर्वेक्षण करवाएगा।
यातायात और सुरक्षा को बेहतर करने का प्लानमिली जानकारी के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने बताया है कि, हम जल्द ही एक एजेंसी का चयन करने वाले हैं। इसके लिए एक निविदा जारी करने का निर्णय किया है। वह एजेंसी ग्रेटर नोएडा में एकीकृत सुरक्षा और यातायात प्रबंधन प्रणाली पर विस्तार से काम करेगी। प्राधिकरण की सीईओ ने कर्मचारियों को बजट और परियोजना के अन्य विवरणों को अंतिम रूप देने का निर्देश जारी कर दिया है। एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करनी होगी। एजेंसी फाइनल होने के बाद जमीनी स्तर पर काम शुरू हो जाएगा। यह परियोजना यातायात और सुरक्षा को बेहतर करने के लिए महत्वपूर्ण है। प्राधिकरण की सीईओ ने बताया है कि, नोएडा शहर में यह व्यवस्था सफलता पूर्वक लागू की गई है।
नोएडा में सुव्यवस्थित हुआ ट्रैफिक सिस्टमज्ञात हो कि पिछले एक साल में नोएडा प्राधिकरण ने शहर के 82 महत्वपूर्ण स्थानों पर 1,076 हाई-डेफिनिशन क्वालिटी के कैमरे लगवा दिए हैं। इनमें खासतौर से ट्रैफिक जंक्शन को शामिल किया गया है। इन कैमरों का प्रशासन को लाभ मिलना शुरू हो गया है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार जुलाई और अगस्त महीनों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 70,000 वाहन चालकों का ई-चालान किया गया है।
नए विकसित शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा के होंगे व्यापक इंतजामजानकारी के लिए बता दें कि नोएडा व जिले के अन्य हिस्सों में और कैमरे लगाने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस पूरे जिले का सर्वे करेगी। प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया है कि, पुलिस ने बेहतर निगरानी के लिए नोएडा में विभिन्न स्थानों पर 350 और कैमरों की मांग प्राधिकरण से की है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया है कि, नोएडा शहर करीब 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है।
ग्रेटर नोएडा का दायरा लगभग 38,000 हेक्टेयर का बताया जाता है। जिसमें से लगभग 20,000 हेक्टेयर क्षेत्र अब लगभग विकसित हो चुका है। ग्रेटर नोएडा के बाहर यमुना एक्सप्रेसवे के साथ नए विकसित शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा की अधिक जरूरत है। पुलिस उन स्थानों की पहचान करने में जुट गई है जहां पर यातायात या सुरक्षा उद्देश्यों के लिए कैमरों की आवश्यकता महसूस हो रही है। गौतमबुद्धनगर पुलिस के एक शीर्ष अफसर ने बताया है कि, हमारा सर्वेक्षण जारी है। हम जल्द ही अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शामिल करने का काम करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
महाकुंभ के लिए सज-संवरकर तैयार हुआ प्रयागराज, गली-चौराहों पर बिखरे संस्कृति के रंग
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited