ग्रेटर नोएडा में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज, उपराष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

UP International Show: ग्रेटर नोएडा में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शॉ शुरू होने जा रहा है। जो 25 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा। इसमें अलग- अलग कल्चर का आदान-प्रदान देखने को मिलेगा। इस बार शॉ में करीब 2500 स्टॉल्स लगाए जाएंगे-

greater noida expo mart.

आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज

मुख्य बातें
  • यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ
  • ट्रेड शो में 2500 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे
  • इसका आयोजन 25 से 29 सितंबर होगा

UP International Show: ग्रेटर नोएडा में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ हो रहा है। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोपहर 12 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। इससे पहले साढ़े 10 बजे खुद सीएम योगी ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे, जिसके बाद वह 11.30 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट जाएंगे, जहां वह उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। बता दें कि इस ट्रेड शो में 2500 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं। इसका आयोजन 25 से 29 सितंबर होगा। इसमें विदेश से भी कई लोग हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई और कपड़ा मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पहुंचे। मंत्री राकेश सचान ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा है कि इस बार ये अनुमान है कि इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में करीब 10 हजार करोड़ का व्यापार होगा। इस इवेंट में 5 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान भी जताया गया है। उत्तर प्रदेश देश का पहला प्रदेश है, जो खुद का ट्रेड शो ऑर्गेनाइज करता है।

ये भी जानें-

लगाए जाएंगे 2,500 स्टॉल्स

उन्होंने कहा है कि करीब 2,500 स्टॉल्स इस बार लगेंगे। यह यूपी के एक ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना साकार करेगा। इस इवेंट में 500 ओवरसीज बायर्स हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं और लगभग 5 लाख लोगों के आने का अनुमान लगाया गया है। इस बार 'वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट' को इसमें बढ़ावा दिया गया है।

अलग-अलग कल्चर का आदान-प्रदान

इसमें विदेश से आए डेलिगेट्स अपने सांस्कृतिक आयोजनों के जरिए अपने कल्चर का आदान-प्रदान भी करेंगे। इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में सभी प्राधिकरण अपनी-अपनी योजनाओं का मॉडल भी प्रस्तुत करेंगे। इसमें यमुना प्राधिकरण की तरफ से आने वाले सेमीकंडक्टर पार्क और अन्य परियोजनाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited