ग्रेटर नोएडा की नामी सोसायटी में मंदिर में घंटी की आवाज पर घमासान, UPPCB ने भेजा नोटिस फिर लिया यूटर्न

ग्रेटर नोएडा की गौर सौदर्यम सोसायटी में मंदिर की तेज घंटी बजाने पर नोटिस भेज दिया गया। हालांकि, उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अपने फैसले को बदलते हुए नोटिस को विड्रॉ भी कर लिया। जानकारी के अनुसार सोसायटी के एक निवासी के शिकायत पत्र पर यूपीपीसीबी ने सोसायटी के RWA को नोजिट भेजा था-

gerater noida

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज मंदिर की घंटी बजाने पर नोटिज जारी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नामी सोसाइटी में गौर सौन्दर्यम में मंदिर के अंदर तेज घंटी बजने पर उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (UPPCB) ने नोटिस भेजा। हालांकि, नोटिस मिलने के बाद सोयायटी के निवासियों ने और AOA ने इसका विरोध किया जिसके बाद देर रात UPPCB ने अचानक अपना फैसला बदला और नोटिस को विड्रॉ कर लिया है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के प्रतिक्रिया आ रही हैं। इसके बाद UPPCB ने देर रात अपना फैसला बदलते हुए नोटिस को विड्रॉ कर लिया। लेकिन, इसके बाद भी लोगों की प्रतिक्रिया जारी रही। UPPCB ग्रेटर नोएडा के अधिकारी देव गुप्ता ने बताया कि उन्हें शिकायत पत्र मिली थी। जिसको लेकर सोसायटी के RWA को नोटिस जारी किया गया था।

मंदिर की तेज घंटी को लेकर नोटिस जारी

ग्रेटर नोएडा सोसायटी के कॉमन एरिया में एक मंदिर बना हुआ है, वही रोज सुबह शाम सोसायटी के निवासी मंदिर में पूजा करते हैं। इस दौरान सोयायटी के ही कुछ निवासियों द्वारा मंदिर में पूजा के दौरान तेज घंटी बजने को लेकर UPPCB यानी उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को शिकायत दी गई थी। शिकायत के बाद UPPCB के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच किया, जिसमें मंदिर के घण्टी की ध्वनि 72 डेसीबल पाया गया। जिसके बाद UPPCB के अधिकारियों ने गौर सौंदर्यम के AOA को एक नोटिस जारी कर दिया।

ये भी जानें- Mumbai में बेकरी परोस रहीं बीमारियां, धधकती भट्ठियां सेहत का कर रहीं भारी नुकसान

UPPCB ने गौर सौंदर्यम के AOA को भेजा लेटर

घंटी की आवाज 55 डेसीबल से कम करने की बात कही. इसको लेकर गौर सौंदर्यम सोसायटी के AOA द्वारा सोयायटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर लोगों से पूजा के दौरान धीरे घंटी बजाने का सरकुलेशन जारी किया गया। UPPCB के नोटिस के बाद सोसायटी के लोग इसके विरोध में उतर आए। इसके साथ ही नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से घूमने लगा, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे हैं। मामला तूल पकड़ता देख UPPCB ने देर रात अपना फैसला बदलते हुए नोटिस को विड्रॉ कर लिया। उसके बाद भी की तरह-तरह की प्रतिक्रिया जारी है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री को आया हार्ट अटैक, CISF जवानों ने यूं बचाई जान

सोसायटी के निवासी ने भेजा था शिकयात पत्र

वह इस मामले पर जानकारी देते हैं UPPCB ग्रेटर नोएडा के अधिकारी देव गुप्ता ने बताया कि गौर सौंदर्यम सोयायटी के एक निवासी ने शिकायत पत्र दी थी कि सोसायटी के मंदिर की घंटी के तेज ध्वनि के कारण उन्हें परेशानी होती है जिसके बाद जांच में पाया गया कि स्टैंडर्ड से ज्यादा ध्वनि घंटी से आता है, जिसको लेकर एक लेटर सोसायटी के RWA को जारी किया गया था लेकिन इसमें देखा गया कि कुछ जान भावनाएं भी आहत हो रही है जन भावनाओं का सम्मान करते हुए इस लेटर या नोटिस को विड्रॉ कर लिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited