Greater Noida News: जल बकायादारों लिए अच्छी खबर, इस दिन तक बिल जमा करने पर मिलेगी 40 फीसदी छूट

Greater Noida News: जल बकायादारों के लिए अच्छी खबर हैं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से उनके लिए एक स्कीम निकाली है, इस स्कीम में उन्हें पानी का बिल भरने के लिए 40 फीसदी की छूट मिलेगी।

Water Defaulter

जल बकायादारों को बिल पर मिलेगी छूट (फोटो साभार - ट्विटर)

तस्वीर साभार : IANS

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जल बकायादारो के लिए एक स्कीम निकाली है। इसके मुताबिक 31 जनवरी तक जल बकाए के पैसा जमा करने पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। ग्रेटर नोएडा में जल बकायादारो के करीब 34 करोड़ रुपए बकाया हैं। एकमुश्त समाधान योजना लागू करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड के फैसले का कार्यालय आदेश जारी हो गया है। 26 दिसंबर 2023 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर पानी के बिल का भुगतान न करने वाले आवासीय, संस्थागत, आईटी, औद्योगिक, बिल्डर्स, व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग आवंटियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना को मंजूरी दी गई थी। यह योजना 1 जनवरी से 31 मार्च 2024 तक के लिए लागू की गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि 1 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक डिफॉल्ट धनराशि जमा करने पर ब्याज में 40 फीसदी छूट मिलेगी। इसी तरह 1 फरवरी से 29 फरवरी तक जमा करने पर 30 फीसदी और 01 मार्च से 31 मार्च 2024 तक जमा करने पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। जल विभाग के महाप्रबंधक जितेंद्र गौतम ने बताया कि बोर्ड के इस फैसले का कार्यालय आदेश विगत 5 जनवरी को जारी कर दिया गया है।

31 मार्च के बाद नहीं मिलेगी राहत

पानी के बकाया बिल पर राहत पाने के लिए आवंटी ऑनलाइन पोर्टल (इन्वेस्टग्निड. इन) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करेंगे। उनके बकाया बिल में लगे ब्याज पर 40 फीसदी छूट देते हुए गणना कर बिल जेनरेट कर दिया जाएगा। जिसका भुगतान भी आवंटी इसी पोर्टल के माध्यम से कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2024 के बाद ब्याज में कोई राहत नहीं दी जाएगी और बकाया बिल न जमा करने वालों की आरसी जारी कराकर वसूली की जाएगी। बता दें, कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का पानी के बकायेदारों पर करीब 34 करोड़ रुपये बकाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited