बिल्डर मस्त, जनता त्रस्त! गौर सौंदर्यम में रजिस्ट्री के लिए दर-दर भटक रहे लोग; CM योगी से की ये मांग

गौर सौंदर्यम सोसाइटी के निवासी बिल्डर की लापरवाही के चलते फ्लैट रजिस्ट्री न होने से खासे परेशान हैं। बिल्डर और प्राधिकरण के बीच विवाद के चलते लगभग 250 परिवारों की रजिस्ट्री लंबित है। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि उन्होंने फ्लैट की पूरी कीमत अदा कर दी है, फिर भी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है-

प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सौंदर्यम सोसाइटी के निवासी बिल्डर की लापरवाही के कारण फ्लैट रजिस्ट्री न होने से परेशान हैं। बिल्डर और प्राधिकरण के बीच विवाद के चलते लगभग 250 घर खरीददारों की रजिस्ट्री लंबित है।सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि बिल्डर ने शुरुआत में ज्यादातर फ्लैटों की रजिस्ट्री कर दी थी।

450 फ्लैटों की रजिस्ट्री है ठप

लेकिन किसानों से विवाद के कारण 450 फ्लैटों की रजिस्ट्री रुकी हुई है। 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले कुछ रजिस्ट्रियां हुईं, लेकिन फिर से प्रक्रिया रुक गई। निवासियों ने बताया कि अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के लागू होने के बाद उन्हें उम्मीद थी, लेकिन समस्या जस की तस है।

End Of Feed