Greater Noida West में खत्म होने जा रही बड़ी परेशानी, 80 करोड़ की लागत से जल्द तैयार होगा पहला STP

ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है, क्योंकि यहां पहला एसटीपी का निर्माण होने जा रहा है। इसकी लागत 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अगले एक महीने में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। बता दें कि काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी।

जल्द बनने जा रहा एसटीपी।

मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने निकाला टेंडर।
  • निर्माण डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य।
  • सेक्टरों और गांवों को मिलेगा फायदा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए खुशखबरी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट का पहला एसटीपी जल्द ही बनने जा रहा है। करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 45 एमएलडी शोधन क्षमता वाले एसटीपी के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर निकाल दिए हैं। एक माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी है।

कितने दिनों में होगा तैयार?

इसका निर्माण कार्य डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य है। इस एसटीपी के चालू होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टरों और गांव के निवासियों को बड़ी राहत मिल जाएगी। इसके साथ ही प्राधिकरण ने 23 अन्य कार्यों के लिए लगभग 18 करोड़ रुपये के टेंडर निकाल दिए हैं।

सभी सेक्टरों और गांवों को मिलेगा फायदा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टरों और गांवों के सीवर को शोधित करने के लिए एसटीपी की बहुत जरूरत है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस जरूरत को देखते हुए एसटीपी शीघ्र बनाने की अनुमति दी है। सीवर विभाग ने एसटीपी बनाने के लिए टेंडर निकाल दिए हैं।
End Of Feed