Greater Noida Metro: ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो के स्टेशनों की संख्या हुई 11, रूट में हुआ बदलाव, देंखे पूरी डिटेल्स
Greater Noida Metro: ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो के रूट में बदलाव करने का बड़ा फैसला लिया गया है। अब प्रस्तावित 9 स्टेशनों की संख्या बड़ा कर 11 कर दी गई है। बोर्ड की बैठ में इस प्रस्ताव का डीपीआर पेश किया जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद काम आगे बढ़ाया जाएगा।
ग्रेटर नोएड वेस्ट मेट्रो सेवा
ग्रेटर नोएडा मेट्रो का बदला रूट
ग्रेटर नोएडा मेट्रो जो पहले सेक्टर 51 से सेक्टर 72 बालकनाथ मंदिर की तरफ जाने वाली थी अब रूट के बदलाव के चलते ये सेक्टर 51 से सेक्टर 62 तक जाएगी। बता दें कि सेक्टर 61 से इसे दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से जोड़ा जाएगा। पहले सेक्टर 52 ब्लू लाइन से जुड़ने वाली ग्रेटर नोएडा मेट्रो अब सेक्टर 61 से जोड़ी जाएगी। इसके अलावा बनने वाले 9 प्रस्तावित स्टेशनों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लेते हुए इसे 11 किया गया है। आइए आपको उन स्टेशनों के नाम बताएं...
ग्रेटर नोएडा नए रूट के 11 स्टेशन
ग्रेटर नोएडा के नए रूट पर 9 की जगह अब 11 नए मेट्रो स्टेशनों बनाए जाएंगे। ये स्टेशन सेक्टर 61, सेक्टर 122, सेक्टर 123, सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 122 ईकोटेक, सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 3, सेक्टर 10, सेक्टर 12, नॉलेज पार्क 5 और एक अन्य स्टेशन प्रस्तावित किया गया है। जानकारी के अनुसार बनने वाला ये नया रूट पहले की तुलना में ढाई किलोमीटर और लंबा होगा। इसके कारण ग्रेटर नोएडा मेट्रो के निर्माण में 794 करोड़ रुपये की लागत और बढ़ गई है। पहले की तय लागत के बात करें तो 2991 करोड़ रुपये में ग्रेटर मेट्रो के लिए आवंटित किए गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited