Greater Noida West की एक सोसायटी में हंगामा, 4 साल से बंद सूखे स्विमिंग पूल में बाल्टी लेकर नहाने लगे लोग

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एक सोसायटी में स्विमिंग पूल है लेकिन वह चार साल से बंद है। सुविधा होने के बावजूद लोग उसका लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं। इससे परेशान होकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।

Greater Noida West

सूखे स्विमिंग पूल में बाल्टी लेकर नहाने लगे लोग, किया विरोध प्रदर्शन

Greater Noida West: गर्मियों के सीजन में लोग अधिकतर वाटर स्पोर्ट्स, वाटर पार्क या स्विमिंग पूल जाते हैं। ताकि स्पोर्ट्स का स्पोर्ट्स हो जाए और पानी में गर्मी से राहत भी मिले। ऐसे में अगर आपके घर के आस-पास या फिर सोसायटी में बने स्वीमिंग पूल में पानी न मिले या वो चालू न हो तो क्या होगा। अब आप सोच रहे होंगे की स्वीमिंग पूल है लेकिन पानी नहीं, ये क्या बात हुई। तो बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एक सोसायटी की यही स्थिति है। यहां स्वीमिंग पूल तो है लेकिन वह चालू नहीं है। इससे परेशान होने के बाद सोसायटी के लोगों ने स्विमिंग पूल को चालू करने के लिए प्रदर्शन भी किया है। आइए आपको पूरे मामले के बारे में बताएं-

स्विमिंग पूल है लेकिन चालू नहीं है

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील हाइनिश सोसायटी में स्वीमिंग पूल बना हुआ है, लेकिन उसे चालू नहीं किया गया है। सोसायटी के लोग इसे चालू करने की मांग कर रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि ये पूल करीब 4 सालों से बंद है। सोसायटी के निवासियों का कहना है कि बिल्डर ने उनसे क्लब और अन्य सुविधाओं को देने का वादा किया था, लेकिन स्वीमिंग पूल अभी तक खुला नहीं है। चार साल हो गए हैं। निवासियों ने बताया कि आस-पास स्थित सोसायटी में बने पूल चल रहे हैं, लेकिन इस सोसायटी का पूल अभी भी सूखा पड़ा है।

ये भी पढ़ें - Delhi Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर बम ब्लास्ट की धमकी! IGI एयरपोर्ट सहित 20 अस्पतालों को आया ई-मेल

निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

इससे परेशान निवासियों ने सूखे पूल में बाल्टी और मग को पानी से भरकर नहाया और विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं निवासियों ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द पुल नहीं शुरू किया गया तो वह इससे भी बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। जानकारी के अनुसार, इस पूल को मरम्मत और पानी की फिल्टरेशन की आवश्यकता है। लेकिन बिल्डर इस काम को नहीं करवा रहा है। लोगों का कहना है कि बिल्डर अपने किए वादों से पीछे हटकर वादाखिलाफी कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited