Greater Noida News: 15 दिसंबर को रजिस्ट्री के लिए रैली निकालेंगे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोग सालों से अपने घरों की रजिस्ट्री के लिए इंतजार कर रहे हैं। बिल्डर से लेकर अथॉरिटी और मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाई, लेकिन रजिस्ट्री आज तक नहीं हुई। अथॉरिटी, बिल्डरों से अपना बकाया नहीं वसूल पा रही है तो घर खरीददारों को इसकी सजा दी जा रही है। अब 15 दिसंबर को घर खरीददार रैली निकालेंगे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रजिस्ट्री के लिए रैली
ग्रेटर नोएडा वेस्ट को लेकर लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए गए। लाखों लोगों ने अपने जीवनभर की कमाई लगाकर अपने सपनों के घर का सपना संजोया, जो अब भी अधूरा है। कुछ लोगों को तो 2010 में बुक किया हुआ घर अब तक नहीं मिला है, जबकि कुछ लोग वर्षों बाद भी आज तक रजिस्ट्री होने का इंतजार कर रहे हैं। पिछले कई वर्षों से घर खरीदारों की संस्था नेफोवा के साथ मिलकर स्थानीय लोग यहां के चौराहों पर हर रविवार को धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं। लेकिन प्रशासन और बिल्डरों की मिलीभगत से आज तक रजिस्ट्री नहीं हुई है।
सरकार की ओर से बिल्डरों को बार-बार समय दिया जाता है कि वह अपना बकाया चुकाएं। जब तक बिल्डर बकाया नहीं चुकाते हैं, तब तक ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी रजिस्ट्री करने को तैयार नहीं है। अथॉरिटी, बिल्डरों से अपना बकाया नहीं वसूल पा रही है और इसका खामियाजा घर खरीदारों को भुगतना पड़ रहा है। जिन लोगों को 2014-15 से 2018-19 में भी घर मिल चुके हैं, उनकी भी अब तक रजिस्ट्री नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें - Nainital News: जिम कॉर्बेट में महिलाओं की जासूसी, शौच का वीडियो वायरल होने से मचा तहलका
मुख्यमंत्री तक पहुंचाई मांग
बिल्डरों ने अथॉरिटी का बकाया नहीं चुकाया, इसके बदले अथॉरिटी बिल्डरों पर कार्रवाई करने की बजाय, घर खरीदारों को सजा दे रही है। जबकि घर खरीददार पहले ही बिल्डरों को रजिस्ट्री के लिए चेक भी चुके हैं। बिल्डरों ने उनसे अपना पूरा पैसा वसूल लिया, लेकिन बिल्डरों ने अथॉरिटी को उसका बकाया नहीं दिया और अथॉरिटी भी उनसे नहीं वसूल पायी। स्थानीय निवासियों ने कई बार अथॉरिटी के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक रजिस्ट्री के लिए गुहार लगाई है। लेकिन आज भी लोग रजिस्ट्री के लिए परेशान हैं।
ये भी पढ़ें - ये हैं नोएडा के पॉश इलाके, जानें कितने में मिलेगा 2BHK
अब रैली होगी
बार-बार धरना प्रदर्शन करके लोग थक चुके हैं। बिल्डरों और अथॉरिटी की ओर से पिछले 8-10 वर्षों में आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला। अब घर खरीदारों की संस्था नेफोवा के नेतृत्व में आगामी 15 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा स्टेडियम तक एक विशाल कार-बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। नेफोवा ने सभी से इसमें भाग लेने का आह्वान किया है। कार-बाइक रैली सुबह 10 बजे शुरू होगी।
वैसे तो 15 दिसंबर को रविवार का दिन है। लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति चौक से लेकर नोएडा स्टेडियम तक पूरे मार्ग में उस दिन आपको ट्रैफिक की समस्या हो सकती है। इसलिए सलाह दी जाती है कि अगर आप इस रैली का हिस्सा नहीं हैं तो 15 दिसंबर को सुबह 10-1 बजे के बीच इस रूट पर जाने से बचें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर वर्षों से दे रहा था चकमा
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited