Greater Noida West: Noida Ek Tension बना यहां के निवासियों के लिए, अथॉरिटी की मोटर खराब होने से पानी के लिए त्राहिमाम
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील हाइनिश हाउसिंग सोसायटी के पास अथॉरिटी के पंप हाउस की मोटर खराब हो गई। इसके बाद से ही पंचशील हाइनिश सोसायटी समेत कई सोसायटी पानी की समस्या से जूझ रही हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में अथॉरिटी की मोटर खराब होने से पानी के लिए त्राहिमाम
Greater Noida West: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पानी की समस्या बढ़ने लगी है। यहां स्थित पंचशील हाइनिश हाउसिंग सोसायटी में लोगों को बूंद-बूंद के लिए तरसते देखा जा रहा है। हाल ही में मोटर खराब होने से ये समस्या बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार, राइस पुलिस चौकी के पास ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा मोटर लगाई गई थी। ये मोटर खराब हो गई है। मोटर के खराब होने से न केवल पंचशील हाइनिश हाउसिंग सोसायटी में बल्कि उसके साथ कई अन्य सोसायटी में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि गुरुवार सुबह अथॉरिटी के पंप हाउस की मोटर अचानक खराब हो गई, तभी से यहां के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी की समस्या जैसे गंभीर मामले पर अथॉरिटी की ढिलाई लोगों के लिए और बड़ी मुसीबत बन गई है।
अथॉरिटी की लापरवाही बनी लोगों की मुसीबत
गुरुवार की सुबह खराब हुई मोटर के संबंध में सोसायटी के निवासियों ने कई बार अथॉरिटी को सूचना दी, लेकिन अथॉरिटी के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। शाम के 5 बजे तक पानी की समस्या पर कोई कदम नहीं उठाया गया। रात करीब 9 बजे पानी की आपूर्ति करने के लिए 9 टैंकर भेजे गए। लेकिन पानी की ये मात्रा पूरी सोसायटी की आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त नहीं थी।
पानी की समस्या से परेशान सोसायटी के निवासी
राइस पुलिस चौकी के पार लगी अथॉरिटी की मोटर खराब होने के बाद सोसायटी के लोगों ने कई बार अथॉरिटी को सूचना दी। लेकिन अधिकारियों ने भीषण गर्मी में पानी की कमी की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। इससे निवासियों में गुस्सा भर गया। सोसायटी के एक निवासी का कहना है कि अथॉरिटी की धीमी प्रतिक्रिया पर यहां के लोगों को अपने स्तर पर पानी के टैंकर मंगवाने पड़े ताकि वह अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। वहीं दूसरे निवासी का कहना है कि 21वीं सदी में रहने के बाद भी हम बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
सोसायटी के लोगों का कहना है कि अभी तक ये भी मालूम नहीं है कि पंप हाउस की मोटर कब सही होगी। पानी की कमी और पंप हाउस की मोटर सही न होने से इन सोसायटी में रहने वाले लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। अन्य सीजन की तुलना में गर्मी में पानी की खपत बढ़ जाती है। अधिक पानी तो दूर की बात है, यहां के लोगों को आवश्यकता के अनुसार, बेसिक सुविधाओं को पूरा करने के लिए पानी तक नहीं मिल रहा है। वहीं सोसायटी मैनेजमेंट का कहना है कि वह अथॉरिटी के साथ लगातार संपर्क में है। जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Mahila Samman Yojana: क्या है सीएम महिला सम्मान योजना? किसे मिलेंगे 1 हजार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और उठाएं लाभ
केरल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी की मौत
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited