दिवाली पर जगमग होगा ग्रेटर नोएडा, प्राधिकरण ने बनाया स्पेशल प्लान, जानिए क्या है तैयारी

Diwali Special: ग्रेटर नोएडा में दिवाली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा के सभी चौराहों और प्रमुख इमारतों को सजाने का निर्देश जारी किया है। सड़क के आसपास की जगहों और एंट्री गेट को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा।

Greater Noida will be decorated on Diwali

एक्सप्रेसवे और अन्य प्रमुख मार्गों के आसपास बनी इमारतों को सजाने का निर्देश

मुख्य बातें
  • एक्सप्रेसवे और अन्य प्रमुख मार्गों के आसपास बनी इमारतों को सजाने का निर्देश
  • चौराहों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगवाने के निर्देश
  • सेंट्रल वर्ज पर लगे कर्व स्टोन को रिपेयर व पेंट कराया जाएगा

Greater Noida Authority: दीपावली का महापर्व कुछ ही दिनों बाद आने वाला है। इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने दिवाली पर ग्रेटर नोएडा को रंग-बिरंगी लाइटों से बेहतर तरीके से सजाने-संवारने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सीईओ ने एक्सप्रेसवे और अन्य प्रमुख मार्गों के आसपास बनी प्रमुख इमारतों को लाइटों से सजाने, चौराहों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगवाने के निर्देश दे दिए हैं।

बता दें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रेटर नोएडा में दिवाली को लेकर खास तौर पर उत्साह देखने को मिल रहा है। प्राधिकरण दिवाली पर पूरे शहर को रोशनी से जगमगाने की तैयारी में है। प्राधिकरण की सीईओ ने सभी एंट्री गेट को भी चमकाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

ये है स्पेशल प्लान

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के प्रमुख गोलचक्करों व उसके चारों ओर कॉर्नर पर भी रंग-बिरंगी लाइटें लगाकर सजाने को कहा गया है। इसके लिए सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी) से भी प्राधिकरण मदद ले सकता है। उन्होंने सेंट्रल वर्ज पर लगे कर्व स्टोन को मरम्मत करने व पेंट कराने और ग्रीनरी को बेहतर करने के निर्देश जारी किए हैं। सेंट्रल वर्ज पर खराब तार फेंसिंग की जगह नई तरह की डिजाइन के तार फेंसिंग कराने को कहा गया है। ग्रेटर नोएडा के प्रमुख मार्गों को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने को कह दिया गया है।

प्रदूषण से निपटने को भी तैयार प्राधिकरण

जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण से निपटने को लेकर अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग और परियोजना विभाग के सभी कार्य क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारतों को कवर कराने, धूल वाले जगहों पर पानी के बेहतर छिड़काव करने, एंटी स्मॉग गन लगवाने समेत इससे संबंधित कई निर्देश दिए हैं। सीईओ ने कॉल सेंटर नंबर भी जारी करने का निर्देश जारी कर दिया है, ताकि ग्रेटर नोएडा के निवासी कहीं भी स्मॉग दिखने पर उसकी सूचना प्राधिकरण को दे सकें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited