Greater Noida News: महिला ने 6 महीने की बच्ची के साथ बिल्डिंग से कूदकर दी जान, डिप्रेशन का चल रहा था इलाज

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रेजिडेंसिया सोसायटी में एक महिला ने अपनी 6 महीने की बच्ची के साथ 16वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। महिला के परिजनों ने बताया कि वह डिप्रेशन का शिकार थी और उसका इलाज चल रहा था।

बच्ची के साथ बिल्डिंग से कूदकर महिला ने दी जान (सांकेतिक फोटो)

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मां ने छह महीने की मासूम के साथ बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। नीचे गिरने के कारण दोनों की मौत हो गई। यह घटना कोतवाली बिसरख क्षेत्र की है, जहां लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में रहने वाली महिला ने 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया है कि महिला को मानसिक तनाव से जूझ रही थी।

अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित

ए़डीसीपी नोएडा सेंट्रल ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि इस घटना के बारे में देर रात थाना बिसरख में सूचना मिली। जहां लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में रहने वाली 33 साल की महिला ने 16 मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। महिला अपनी 6 महीने की बच्ची के साथ सोसाइटी की बिल्डिंग से कूद गई। जब दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की छानबीन कर रही है।

डिप्रेशन का शिकार थी महिला

पुलिस ने बताया कि महिला का नाम सारिका है वह अपने परिवार के साथ इस सोसायटी के टावर-2 में रह रही थी। महिला के भाई ने पुलिस को बताया कि सारिका बीमार चल रही थी, वह डिप्रेशन का शिकार थी, और उसका इलाज चल रहा था। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है।

End Of Feed