ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदने का बेहतरीन मौका, YEIDA ने फिर से लॉन्च की हाउसिंग स्कीम, जानें डिटेल्स

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है। 20 मई को इस हाउसिंग प्लॉट स्कीम पर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है। यहां यमुना एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 22 डी में छह ग्रुप हाउसिंग प्लॉट ऑफर पर हैं।

YEIDA की हाउसिंग स्कीम (फोटो साभार - istock)

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका सामने आया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने ग्रुप हाउसिंग स्कीम को फिर से लॉन्च किया है। यह हाउसिंग स्कीम YEIDA के सेक्टर-22 में स्थित है। यह फिल्म सिटी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क और बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के पास मौजूद है। इस हाउसिंग प्लॉट स्कीम पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आखिरी तारीख 20 मई है। यहां पर छह ग्रुप हाउसिंग प्लॉट को बेचने के लिए लगाए गए हैं। इनमें से पांच प्लॉट 20,000 वर्गमीटर के क्षेत्र में हैं और एक प्लाट 40,000 वर्गमीटर एरिया में फैला है।

प्लॉट की कीमत

YEIDA के ये हाउसिंग स्कीम प्लॉट मथुरा, आगरा और ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों से कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। प्लॉट की कीमतें 61.5 करोड़ रुपये से 135.3 करोड़ तक है और बोली की शुरुआत 30,750 रुपये प्रति वर्गमीटर से होगी। प्लॉट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मई और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने की अंतिम तारीख 21 मई है। आवदेन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस (EMD) प्लॉट की लागत की 10 फीसदी तय की गई है। इन प्लॉट का आवंटन निर्धारित ई-नीलामी के माध्यम से 10 जून 2024 को किया जाएगा।
End Of Feed