ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्वास्थ्य विभाग में छापेमारी, अवैध रूप से चल रहे को किया अस्पताल सील
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित अवैध रूप से चल रहे 20 बेड के एक अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की। बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित इस अस्पताल को सील कर दिया गया है।
ग्रेटर नोएडा
Greater Noida News: स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्शन मोड में है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध रूप से चल रहे एक अस्पताल की सूचना मिली। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल पर छापेमारी की। 20 बिस्तर वाले इस अस्पताल का संचालन बिना रजिस्ट्रेशन के किया जा रहा है। छापेमारी की प्रक्रिया में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के पास न फायर एनओसी है और न ही मेडिकल बायोवेस्ट के निस्तारण करने की कोई सुविधा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है।
ग्रेटर नोएडा में अवैध अस्पताल को किया सील
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चिकित्सा अधिकारी डॉ जैस लाल के नेतृत्व में अस्पताल पर छापेमारी की। अधिकारी ने बताया कि गौर सिटी-2 के पास स्थित सरस्वती अस्पताल 20 बिस्तर अस्पताल है। इस अस्पताल को छापेमारी में सील किया गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल चलाने के लिए संचालक के पास स्वास्थ्य विभाग की कोई अनुमति नहीं थी। संचालक ने विभाग में अस्पताल चलाने के लिए विभाग में पंजीकरण नहीं कराया था।
ये भी पढ़ें - दिल्ली में दरिंदगी की हदें पार, महिला से रेप के बाद अधमरी हालत में सड़क पर फेंका, जांच में जुटी पुलिस
दो बार दिया गया था नोटिस
अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व में इस अस्पताल को दो बार नोटिस जारी किया था। न केवल स्वास्थ्य विभाग ने बल्कि अग्निशमन विभाग ने भी बीते दिनों अस्पताल के संचालक को नोटिस जारी किया था। उसके बाद जाकर सरस्वती अस्पताल पर छापेमारी की गई और अस्पताल को सील किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited