24 घंटे से लगातार हो रही बारिश, हिंडन में बाढ़ जैसे हालात; निचले इलाकों में भरा पानी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज भी जाम

ग्रेटर नोएडा में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया है और हिंडन नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। बारिश के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों को भारी जाम का भी सामना करना पड़ रहा है।

हिंडन का जलस्तर बढ़ा

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। विशेष तौर पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बादल झूमकर बरस रहे हैं। गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है। इस बीच यहां से बहने वाली हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया है। हिंडन का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है।

निचले इलाकों में भरा पानी

ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा के कुछ इलाकों में गुरुवार शाम से ही लगातार बारिश हो रही है। इससे जहां एक तरफ मौसम सुहावना हो गया है, वहीं दूसरी तरफ निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खौसतौर पर हिंडन के डूब क्षेत्र में रहने वाले लोग गलियों में बारिश का पानी भरने से परेशान हैं।
नोएडा एक्सटेंशन की सड़कों पर भी जहां-तहां पानी भरा हुआ है। यहां आज दिन-दोपहर ही लोगों को भारी जाम से जूझना पड़ा। चिंता इस बात की है कि बारिश अब भी थमी नहीं है और कहीं शुक्रवार शाम भी लोगों को गुरुवार शाम की तरफ घंटों ट्रैफिक जाम में न बिताने पड़ें।

जाम से परेशान

नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले लोगों को इन दिनों भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। जिस तरह से कुछ साल पहले तक पर्थला चौक पर सिग्नेचर ब्रिज के काम के चलते जाम लगता था, वैसा ही जाम अब नोएडा एक्सटेंशन के चार मूर्ति चौक पर लगने लगा है। गुरुवार शाम को पर्थला सिग्नेचर ब्रिज से उतरते ही जाम शुरू हो गया था। यहां से लोगों को गौर सिटी और सुपरटेक ईको विलेज-2 तक जाने में एक से डेढ़ घंटे का वक्त लगा।
End Of Feed