दिवाली से पहले रोशन होंगी ग्रेटर नोएडा की सड़कें, Street Light ठीक कराएगा प्राधिकरण
अगर आप ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहते हैं और आपके इलाके में स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही हैं तो अब चिंता की बात नहीं है। प्राधिकरण ने आपके लिए ही दो Helpline Number जारी किए हैं। इसके अलावा आप अथॉरिटी की स्ट्रीट लाइट एप भी अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करके शिकायत कर सकते हैं।
दिवाली से पहले जलने लगेंगी सभी स्ट्रीट लाइट
दशहरा और दिवाली के साथ ही अन्य कई बड़े त्योहार नजदीक हैं। ऐसे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को जगमगाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्राधिकरण की ओर से इसकी जिम्मेदारी ACEO प्रेरणा सिंह को सौंपी गई है। उन्होंने मंगलवार और बुधवार की रात सड़कों पर उतरकर अलग-अलग जगहों पर स्ट्रीट लाइटों का जायजा लिया।
ACEO प्रेरणा सिंह के निरीक्षण के दौरान औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-3 में 50 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट बंद पायी गईं। कई अन्य स्थानों पर भी अव्यवस्था मिली। रोशनी के त्योहार दीपावली से पहले सभी स्ट्रीट लाइटों का जलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के दफ्तर में इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है और इस पर लगातार नजर रखी जा रही है। ईकोटेक-3 में मंगलवार को स्ट्रीट लाइट बंद मिलने पर एसीईओ प्रेरणा सिंह ने रखरखाव का काम देखने वाली कंपनी से नाराजगी भी जताई।
ये भी पढ़ें - सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी CM योगी आदित्यनाथ की भी नहीं सुनते
अब उम्मीद की जानी जारिए कि दिवाली से पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र में कहीं भी कोई डार्क जोन नहीं होगा। जहां अभी डार्क जोन हैं, वहां भी लाइट की व्यवस्था कर दी जाएगी। इसके अलावा मुख्य सड़कों और अंदरूनी मार्गों पर स्ट्रीट लाइट की अच्छी व्यवस्था कर दी जाएगी। इसके बावजूद अगर कहीं स्ट्रीट लाइट न जल रही हो तो उसके संबंध में आप शिकायत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अब National Highway पर मिलेंगी ये सुविधाएं, नितिन गडकरी की गारंटी!
कहां करें शिकायतस्ट्रीट लाइट से जुड़ी तमाम तरह की शिकायतें आप कर सकते हैं। इसके लिए आपको Helpline No. 7982300721 और 18008332314 पर संपर्क करना होगा। यहां फोन करके आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा अपने एंड्रॉयड फोन पर Google Play Store से GNIDA Street Light App डाउनलोड करके एप के जरिए भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर वर्षों से दे रहा था चकमा
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited