Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का प्लान, सड़कों की होगी री-सर्फेसिंग, शहर में की जाएगी लाइटिंग, होंगे कई प्रमुख कार्य

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा में आगामी सिंतबर महीने में जी-20 समिट होने जा रहा है। इसके लिए शहर को चमकाने का प्लान चल रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने बैठक कर शहर की सुंदरता के लिए कई प्रमुख कार्य कराने के निर्देश दिए। जिसमें सड़क की री-सर्फेसिंग, पटरियों का सुंदरीकरण और पोल्स की लाइटिंग प्रमुख है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से जी 20 समिट को देखते हुए शहर की सड़कों को चमकाने का निर्दश

मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बैठक कर बनाया शहर को चमकाने का प्लान
  • सितंबर 2023 में होने वाले जी-20 समिट को देखते हुए चल रही तैयारी
  • सड़कों की मरम्मत होगी और सुंदर कलाकृतियों से सजेगा शहर

Greater Noida News: सितंबर 2023 में प्रस्तावित जी-20 समिट से पहले ग्रेटर नोएडा को नया रंग-रूप देने की योजना तैयार कर ली गई है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने सभी वर्क सर्किल, उद्यान व विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। ग्रेटर नोएडा में एक-एक रोड, गोलचक्कर वाइज कहां-क्या कार्य होने हैं, इन सभी का खाका तैयार कराया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर को चमकाने के लिए कमर कस ली है।

बता दें कि, सीईओ रितु माहेश्वरी ने जी-20 समिट को ध्यान में रखते हुए वर्क सर्किल वार कार्यों का ब्योरा संबंधित प्रभारियों से मांगा था। प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम और आनंद वर्धन के साथ सीईओ रितु माहेश्वरी ने एक-एक रोड और गोलचक्कर वाइज होने वाले कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए प्लान तैयार करवाया। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के पांचों एंट्री गेट का डिजाइन एक सप्ताह में उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया।

जी-20 समिट थीम पर होंगे कई कार्यमिली जानकारी के अनुसार, परी चौक, सूरजपुर, चार मूर्ति, तिलपता समेत सभी गोलचक्करों पर ग्रीनरी, लाइटिंग व सुंदर आकृतियां लगाई जाएंगी। परी चौक को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने का प्लान तैयार करने को कहा गया है। अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट में खूबसूरत आकृतियां व बेंच लगाने का प्लान है। इसके साथ ही अन्य मार्केट के क्षेत्रों को भी चमकाया जाएगा। यहां नए तरीके से लाइटिंग भी की जाएगी। सिरसा एंट्री प्वाइंट के कार्य को भी शीघ्र पूरा करने की योजना है। सीईओ ने सड़कों की री-सर्फेसिंग कराकर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने का निर्देश दिया है। सभी अवैध होर्डिंग को अभियान चलाकर हटाने और बस शेल्टरों को शीघ्र रिपयेर करवाने का प्लान है। हर डिवीजन के प्रमुख रास्तों पर जी-20 समिट थीम पर दो-दो जगह कुछ नए डिजाइन तैयार कराकर मूर्त रूप देने का निर्देश है।

End Of Feed