Indian Auto Expo 2023: यूपी के छोरों ने बनाए इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऑटो एक्सपो में किए लॉन्च, जानें कीमत

Indian Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में हो रहा है। एक्सपो में यूपी के दो युवाओं ने उनकी कंपनी द्वारा बनाया गया स्कूटर लॉन्च किया है जो चर्चा का विषय बन गया है।

Indian Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में वाहन निर्माता कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स के साथ उतरी हैं और इन नए वाहनों को देखने के लिए खूब लोग पहुंच रहे हैं। ऑटो एक्सपो 2023 ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में हो रहा है। यह 11 जनवरी से शुरू हुआ और 18 जनवरी 2023 तक जारी रहेगा। ऑटो एक्सपो में नई नई कारों को देखकर भविष्य के वाहनों की झलक दिखाई दे रही है। वहीं कुछ ऐसे वाहन लॉन्च हुए हैं जिन्होंने लोगों का ध्यान खींचा है। ऑटो एक्सपो में यूपी के दो युवाओं ने उनकी कंपनी द्वारा बनाया गया स्कूटर लॉन्च किया है जो चर्चा का विषय बन गया है। ग्रेटर नोएडा की इस कंपनी ने अपना स्कूटर लॉन्च किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्टार्टअप नीति को इन युवाओं ने सराहते हुए अपने स्कूटर के बारे में ऑटो एक्सपो में बात की।

गोरखपुर के हैं निशांत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के रहने वाले निशांत ने यह कारनामा कर दिखाया है। निशांत ने लखनऊ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और उसके बाद टाटा मोटर्स कंपनी में काम किया। जॉब के दौरान उनके मन में खुद का स्टार्टअप शुरू करने का विचार आया और उन्होंने इसे साकार किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने उस समय स्टार्टअप नीति लागू की थी और इसका लाभ लेकर निशांत ने Corrit Electric नाम की कंपनी बना दी।

End Of Feed