एक्सप्रेसवे को Noida Airport से जोड़ने वाला इंटरचेंज तैयार, दिल्ली-NCR के साथ कनेक्ट होंगे ये शहर
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के रास्ते ही एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए दयानतपुर गांव के पास इंटरचेंज का निर्माण हुआ है। इंटरचेंज शुरू होने के बाद नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर और आगरा, मथुरा तक के लोगों के लिए नोएडा एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

ग्रेटर नोएडा: जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला इंटरचेंज लगभग तैयार हो गया है। दिसंबर माह में इस पर को चलाकर ट्रायल किया जाएगा। एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट से जोड़ने वाले इंटरचेंज से दिल्ली-एनसीआर के अतिरिक्त आगरा, मथुरा से एयरपोर्ट के लिए लोगों की आसान हो जाएगी। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, इंटरचेंज पर आरसीसी के बाद तारकोल की अंतिम लेयर का कार्य कर लिया गया था। अब महज फिनिशिंग कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसको एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे को हवाई अड्डे से कनेक्ट करने वाले इंटरचेंज की लंबाई 750 मीटर है, जो 8 लेन का है।
2414 करोड़ रुपये की लागत
भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) के तहत एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एनएचएआई 2414 करोड़ रुपये की लागत से 31 किलोमीटर लंबा 6 लेन का ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण करा रहा है। यह एक्सप्रेसवे हरियाणा के बॉर्डर में 22 किलोमीटर और जेवर की सीमा में 9 किलोमीटर लंबा है। यह 9 किलोमीटर का पार्ट जेवर में 6 गांवों की जमीन पर विकसित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- मिलने को तैयार UP के 3 हाईटेक सड़क मार्ग, बनने वाला है इटावा-हरदोई लिंक एक्सप्रेसवे
जेवर एयरपोर्ट तक की सीधी कनेक्टिविटी
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के रास्ते ही एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए दयानतपुर गांव के पास से इंटरचेंज का निर्माण हुआ है। इस इंटरचेंज के खुलने से दिल्ली-एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा के साथ आगरा मथुरा तक के लोगों के लिए जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) तक की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।
यमुना एक्सप्रेसवे पर बने इंटरचेंज से हवाई अड्डे तक करीब 1300 मीटर तक का सड़क निर्माण किया जा रहा है। यह रोड अभी कुछ हिस्सों में अधूरी है, जिससे वाहन ट्रायलिंग में टाइम लग सकता है। हालांकि, इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। यहां पर पत्थर की गिट्टियां बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

चारधाम यात्रा में रील बनाने वालों की खैर नहीं, बिना दर्शन बैरंग लौटा दिए जाएंगे घर

नोएडा तेज रफ्तार का कहर, बस ने बाइक चालक को कुचला; मौके पर ही हुई मौत

आज झारखंड बंद! रांची में जगह-जगहें सड़कें और चौराहें जाम, पुलिस हिरासत में कई नेता

रिहैब सेंटर में 2 बच्चों की मौत: 20 से ऊपर बच्चे अस्पताल में भर्ती, फूड पॉइजनिंग की आशंका

सरकारी अस्पतालों में 3 दिनों तक नहीं लगेगा पर्चा! OPD बंद, मांगें नहीं मानी गईं तो डॉक्टर करेंगे आंदोलन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited