खुशखबरी: मिनटों में पहुंच जाएंगे Jewar Airport, 6 महीने में खुल जाएगा तिलपता फ्लाईवे, दिल्ली-नोएडा वालों की बल्ले-बल्ले

ग्रेटर नोएडा में तिलपता फ्लाईओवर जल्द बनकर तैयार होगा। इसे अगले 6 महीने में इसके निर्माण कार्य को पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए नोएडा प्राधिकर ने अपने हिस्से के 51 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए हैं-

6 महीने में खुल जाएगा तिलपता फ्लाईओवर

ग्रेटर नोएडा में पहला फ्लाईओवर और अंडरपास बनाया जा रहा है। तिलपता से मकौड़ा गोलचक्कर के बीच 130 मीटर रोड पर 2.5km लंबा फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके अगले छह महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। इस फ्लाईओवर और अंडरपास को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नोएडा-गाजियाबाद को नॉन स्टॉप ट्रैफिक सिस्टम को मेनटेन करने के लिए बनाया जा रहा है। इसी के जरिए दादरी-मुंबई मालवाहक रेलवे गलियारा और 130 मीटर एक्सप्रेस-वे रूट एक दूसरे को पार करेंगे। इसके बन जाने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीज आने-जाने वाली गाड़ियां बिना किसी असुविधा के चलाई जा सकेंगी। इसका निर्माण डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर कॉरपोरेशन (डीएफसीसी) करवा रहा है। आपको बता दें कि यह जिले में डीएफसीसी के दादरी-मुंबई बेस्टर्न रेल कॉरिडोर का 17km हिस्सा है, जिस पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा का पहला फ्लाईओवर

ग्रेटर नोएडा में बन रहा यह लंबा फ्लाईओवर अगले छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण में तेजी लाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ने अपने हिस्से के 51 करोड़ रुपये और जारी कर दिए गए हैं। दादरी से मुंबई तक बन रहा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (रेल मार्ग) तिलपता गोलचक्कर के बीच 130 मीटर रोड को पार कर रहा है।

End Of Feed