Travel from New Delhi to Jewar Airport: सिर्फ 1 घंटे में नई दिल्ली से पहुंच सकेंगे जेवर एयरपोर्ट, 120 किमी की स्पीड से दौड़ेगी एक्सप्रेस मेट्रो

New Delhi to Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने का सफर आसान होने वाला है। इसके लिए नई दिल्ली से एक्सप्रेस मेट्रो की लाइन बिछाई जा रही है। मेट्रो के माध्यम से लोग बेहद कम समय में जेवर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण आपसी समझौते के तहत मेट्रो लाइन बिछवा रहा है।

Jewar airport.

निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट पर एक्सप्रेस मेट्रो से पहुंच सकेंगे (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • नॉलेज पार्क 2 से जेवर तक बनेगा 38 किलोमीटर लंबा ट्रैक
  • नॉलेज पार्क से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच होंगे छह मेट्रो स्टेशन
  • एक्सप्रेस मेट्रो के परिचालन के लिए बनाया जा रहा अलग कॉरिडोर

Greater Noida News: नई दिल्ली और गौतमबुद्धनगर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लोग जेवर एयरपोर्ट तक एक घंटे में पहुंच सकेंगे। इसके लिए नई दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट के बीच एक्सप्रेस मेट्रो चलाई जाएगी। एक्सप्रेस मेट्रो के परिचालन के लिए अलग कॉरिडोर बनना है, जिस पर एक्सप्रेस मेट्रो 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) के बीच एमओयू साइन हुआ है। इसके तहत निर्माण कार्य चल रहा है। परियोजना के तहत नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक 7 स्टेशन बनने हैं।

पहले चरण में नोएडा एयरपोर्ट को मेट्रो कनेक्टिविटी देने का काम चल रहा है। इस साल यह काम पूरा हो जाने की उम्मीद है। अगले चरण में नॉलेज पार्क 2 से जेवर तक 38 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया जाएगा। दोनों चरणों के लिए डीएमआरसी द्वारा डीपीआर 31 मार्च तक यमुना अथॉरिटी को दे दी जाएगी। फिर अथॉरिटी इसके लिए फंड एवं अन्य बिंदुओं पर निर्णय लेगा।

मेट्रो लाइन से जुड़ जाएगा आईजीआई एयरपोर्ट

डीएमआरसी की रिपोर्ट के मुताबिक कोई नई दिल्ली से मेट्रो से जेवर एयरपोर्ट जाना चाहेगा तो एक्सप्रेस मेट्रो ही बेहतर विकल्प होगा। नया कॉरिडोर बन जाने के बाद जेवर एयरपोर्ट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जा रही मेट्रो वहां से आईजीआई एयरपोर्ट मेट्रो लाइन से जुड़ने वाली है। बता दें कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को जैसे दिल्ली मेट्रो से जोड़ा गया है, वैसे ही जेवर एयरपोर्ट को जोड़े जाने की योजना है। डीएमआरसी ने पहले जो स्टडी रिपोर्ट दी थी, उसमें मेट्रो स्टेशन की संख्या अधिक बताई गई थी।

नॉलेज पार्क से नई दिल्ली के बीच होंगे छह स्टेशन

यमुना अथॉरिटी के मुताबिक नॉलेज पार्क से जेवर एयरपोर्ट के बीच दो साल में मेट्रो लाइन बिछा ली जाएगी। नॉलेज पार्क से एयरपोर्ट के बीच बनाई जाने वाली मेट्रो लाइन पर सात स्टेशन बनाए जाएंगे। जबकि नॉलेज पार्क से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच छह मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं। बता दें नई दिल्ली एयरपोर्ट और जेवर एयरपोर्ट की दूरी 72 किलोमीटर है। इसके मद्देनजर भी एक्सप्रेस मेट्रो दौड़ने की योजना बनाई गई। ताकि यात्रियों को सुविधा हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited