Travel from New Delhi to Jewar Airport: सिर्फ 1 घंटे में नई दिल्ली से पहुंच सकेंगे जेवर एयरपोर्ट, 120 किमी की स्पीड से दौड़ेगी एक्सप्रेस मेट्रो

New Delhi to Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने का सफर आसान होने वाला है। इसके लिए नई दिल्ली से एक्सप्रेस मेट्रो की लाइन बिछाई जा रही है। मेट्रो के माध्यम से लोग बेहद कम समय में जेवर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण आपसी समझौते के तहत मेट्रो लाइन बिछवा रहा है।

निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट पर एक्सप्रेस मेट्रो से पहुंच सकेंगे (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • नॉलेज पार्क 2 से जेवर तक बनेगा 38 किलोमीटर लंबा ट्रैक
  • नॉलेज पार्क से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच होंगे छह मेट्रो स्टेशन
  • एक्सप्रेस मेट्रो के परिचालन के लिए बनाया जा रहा अलग कॉरिडोर

Greater Noida News: नई दिल्ली और गौतमबुद्धनगर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लोग जेवर एयरपोर्ट तक एक घंटे में पहुंच सकेंगे। इसके लिए नई दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट के बीच एक्सप्रेस मेट्रो चलाई जाएगी। एक्सप्रेस मेट्रो के परिचालन के लिए अलग कॉरिडोर बनना है, जिस पर एक्सप्रेस मेट्रो 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) के बीच एमओयू साइन हुआ है। इसके तहत निर्माण कार्य चल रहा है। परियोजना के तहत नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक 7 स्टेशन बनने हैं।

संबंधित खबरें

पहले चरण में नोएडा एयरपोर्ट को मेट्रो कनेक्टिविटी देने का काम चल रहा है। इस साल यह काम पूरा हो जाने की उम्मीद है। अगले चरण में नॉलेज पार्क 2 से जेवर तक 38 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया जाएगा। दोनों चरणों के लिए डीएमआरसी द्वारा डीपीआर 31 मार्च तक यमुना अथॉरिटी को दे दी जाएगी। फिर अथॉरिटी इसके लिए फंड एवं अन्य बिंदुओं पर निर्णय लेगा।

संबंधित खबरें

मेट्रो लाइन से जुड़ जाएगा आईजीआई एयरपोर्ट

संबंधित खबरें
End Of Feed