Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में चल रहा ऑपरेशन ‘तेंदुए की तलाश’, हाइड्रोलिक क्रेन की ले रहे मदद3

Leopard in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इलाके में बीते दिनों तेंदुआ देखे जाने से लोगों में दहशत है। जिस निर्माणाधीन सोसायटी में तेंदुआ दिखा है उसके आसपास की सोसायटी में लोगों खौफ के बीच समय बिता रहे हैं। वन विभाग ने मौके पर डेरा डाला हुआ है। वन विभाग की ओर से हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से खोज जारी है।

leopard in the society

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में तेंदुए की खोज करने के लिए ली जा रही हाइड्रोलिक क्रेन की मदद

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • निर्माणाधीन सोसायटी में मंगलवार को दिखा था तेंदुआ
  • हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से तेंदुए की खोज है जारी
  • तेंदुआ के अभी तक नहीं पकड़े जाने से आसपास की सोसायटी में दहशत

Leopard Update In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निर्माणाधीन एक सोसायटी में चार दिन पहले दिखाई दिए तेंदुए की खोज जारी है। उसे पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे तथा आधा दर्जन पिंजरे लगाने के साथ-साथ हाइड्रोलिक क्रेन की भी मदद ली जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट सोसायटी में मंगलवार को दिखे तेंदुए के वहां अब तक होने के कोई सबूत तो नहीं मिल सके हैं। आगे की कार्रवाई पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

गौतमबुद्ध नगर के संभागीय वन विभाग के अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के अनुसार तेंदुए को पकड़ने के लिए आधा दर्जन पिंजरे और कैमरे भी लगाए गए हैं। लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। उन्होंने कहा, हमने शुक्रवार को दमकल विभाग से एक हाइड्रोलिक क्रेन मांग ली है, जिसकी मदद से निर्माणाधीन इमारतों के ऊपरी तलों की जांच-पड़ताल की जा रही है। वन विभाग के लोगों को शक है कि कहीं तेंदुआ ऊपर ना चला गया हो।

आसपास की सोसायटी के लोग घरों में दुबकेवन विभाग के अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के अनुसार गौतमबुद्धनगर वन विभाग की चार टीमों के अलावा, आगरा, मेरठ और गाजियाबाद के विशेषज्ञ भी निर्माणाधीन सोसायटी में डेरा डाले हुए हैं। तेंदुआ के पकड़े नहीं जाने से आसपास की सोसायटी में रहने वाले करीब डेढ़ हजार से ज्यादा परिवार के लोग दहशत में हैं। कई सोसायटी में निवासियों ने सुबह शाम टहलना भी बंद कर दिया है। शाम ढलते ही पूरे इलाके में सन्नाटा छा जाता है। विभिन्न सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन और बिल्डर प्रबंधन ने सुरक्षा गार्डों को विशेष निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए हैं।

सोसायटी प्रबंधन ने अलर्ट रहने की दी है सलाहजानकारी के लिए बता दें कि तेंदुआ देखे जाने के बाद से निर्माणाधीन सोसायटी के आसपास की सोसायटी प्रबंधन ने परामर्श जारी कर लोगों से घरों में रहने को कहा है। बच्चों को अकेले बाहर न भेजने के लिए सलाह दी गई है। आसपास के लोगों को घर के दरवाजे बंद रखने के लिए कहा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे डर के कारण सुबह टहलने के लिए भी बाहर नहीं निकल रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited