ग्रेटर नोएडा से होते हुए जेवर तक जाएगी नमो भारत ट्रेन, केंद्र को चिट्ठी लिखकर किया खास अनुरोध

ग्रटेर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट और गाजियाबाद तक नमो भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव आवास ने केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखा। पत्र के माध्यम से डीपीआर के लिए मंजूरी मांगते हुए एक खास अनुरोध भी किया गया है। आइए आपको इस बारे में बताएं -

नमो भारत ट्रेन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर से गाजियाबाद के लिए नमो भारत रैपिड रेल चलाने की योजना बनाई जा रही है। इस योजना की डिजिटल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर तैयार है, जिसे यमुना प्राधिकरण को पहले ही सौंप दिया गया था। अब, अपर मुख्य सचिव आवास द्वारा डीपीआर मंजूरी के लिए को केंद्र को पत्र लिखा गया है। इस पत्र के माध्यम से केंद्र को डीपीआर को मंजूरी देने के साथ फंडिंग पैटर्न तय करने का भी अनुरोध किया है।

नमो भारत रैपिड रेल

जानकारी के अनुसार, नोएडा एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक जाने वाली रैपिड रेल का एक अलग ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर बनाकर नमो भारत चलाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, इसकी लंबाई 72.44 किमी होगी। नमो भारत रैपिड रेल चलाने के लिए एक एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। इस एलिवेटेड ट्रैक पर 22 स्टेशन बनाए जाएगे। इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य 2031 रखा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, नमो भारत रैपिड रेल में छह बोगी होगी। बता दें कि सामान्य नमो भारत ट्रेन 80 और फास्ट नमो भारत 114 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी।

नमो भारत के स्टेशनों को मेट्रो से जोड़ा जाएगा

मिली जानकारी के अनुसार, नमो भारत के 22 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें से 11 स्टेशनों को आरआरटीएस और 11 स्टेशनों को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। बता दें कि इस योजना में करीब 20637 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान लगाया गया है।
End Of Feed