ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, आम्रपाली ग्रुप की निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, 4 की मौत

Greater Noida News : आम्रपाली ग्रुप की निर्माणाधीन इमारत में यह लिफ्ट गिरी है। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। निर्माणाधीन इमारत एक मूर्ति के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा हुआ है। बिसरख कोतवाली क्षेत्र की एक हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट गिरने 4 मजदूरों की मौत हो गई है। आम्रपाली ग्रुप की निर्माणाधीन इमारत में यह लिफ्ट गिरी है। हादसे में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। निर्माणाधीन इमारत एक मूर्ति के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित खबरें

घटना पर सीएम आदित्यनाथ ने शोक जताया

संबंधित खबरें

मौके पर स्थानीय प्रशासन के लोग पहुंचे हैं और राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में निर्माण से जुड़ी सामग्रियों को रखा गया था। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। सीएम कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है कि 'महाराज जी ने घटना के दोषियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed