Greater Noida News: लिफ्ट में फिर से फंसी जिंदगी, 20 मिनट बाद मेंटेनेंस टीम ने निकाला बाहर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज 1 सोसाइटी की लिफ्ट रुकने से 20 मिनट तक लोग लिफ्ट के अंदर फंसे रहे। लिफ्ट के अंदर से शोर मचाने पर बाहर के लोगों ने मेंटेनेंस टीम को मदद के लिए बुलाया। जिन्होंने लिफ्ट से बाहर लोगों को निकाला।

lift stuck

ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में फंसी लिफ्ट (फोटो साभार - ट्विटर)

Greater Noida Lift Incident: एनसीआर में आए दिन लिफ्ट फंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश सोसायटी में देखने को मिला। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में इकोविलेज-1 सोसायटी में एक लिफ्ट फंस गई। जिससे करीब 20 मिनट तक लोग लिफ्ट में ही फंसे रहे। लिफ्ट से बाहर निकलने के लिए जब इन लोगों ने इमरजेंसी अलार्म और इंटरकॉम से फोन किया तो भी इन्हें मदद नहीं मिल पाई। जिसके बाद इन लोगों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। जिन्होंने मेंटेनेंस की टीम को मदद के लिए बुलाया। जिसके बाद मेंटेनेंस टीम ने लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

पहले भी आए लिफ्ट फंसने के मामले

लिफ्ट अटकने का ऐसा ही मामला पिछले महीने भी सामने आया था। जहां ग्रेनो वेस्ट की ग्रीन आर्क सोसायटी में तीन लोग लिफ्ट के अंदर फंस गए थे। ये लोग लिफ्ट में करीब 15 मिनट तक रहे, जिसके बाद इन्हें बाहर निकाला गया। वहीं 21 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी के टावर बी-3 में भी ऐसा ही मिलता-जुलता मामला सामने आया था। लिफ्ट के फंसने के कारण चार लोग करीब 20 मिनट तक लिफ्ट में रहे। इन लोगों में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल थी। मेंटेनेंस की टीम ने इन लोगों को बाहर निकाला और बताया की लिफ्ट तकनीकी खराबी के कारण फंस गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited