ग्रेटर नोएडा: आधे घंटे बीच रास्ते अटकी रही लिफ्ट, 30 मिनट बंद रहा परिवार, देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा के पंचशील पंचशील हाईनिश सोसायटी कि बिल्डिंग में आधे घंटे तक लिफ्ट अटकी रही। लिफ्ट में एक परिवार मौजूद था।

बिल्डिंग में अटकी रही लिफ्ट

ग्रेटर नोएडा के पंचशील पंचशील हाईनिश सोसायटी स्थित एक बिल्डिंग में आधे घंटे तक रास्ते में लिफ्ट अटक रही। लिफ्ट में एक परिवार मौजूद था। लिफ्ट में परिवार आधे तक फंसा रहा। बड़ी मुश्किल से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में कोई लिफ्ट मैन नहीं है, जिससे कई बार घटना हो चुकी है। हालांकि, प्रदेश में सरकार ने लिफ्ट एक्ट बनाकर लागू कर दिया है। इसके बावजूद ऐसे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

गौड़ सिटी-2 में हुई थी ऐसी ही घटना

इसी प्रकार की घटना गौड़ सिटी-2 सोसायटी के जे टावर में घटी थी, जहां खाना देने आया लोकर वेंडर लिफ्ट अटकने की वजह से फंस गया। वह करीब 25 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा। लिफ्ट में फंसने के कारण उसकी हालत खराब हो गई। जोर-जोर से चिल्लाने पर लोगों ने उसकी आवाज सुनी और मेंटनेंस प्रबंधन को सूचित किया गया। मेंटनेंस प्रबंधन ने आनन-फानन में लिफ्ट का गेट खोला और युवक को बाहर निकाला। गर्मी के कारण युवक का बुरा हाल हो गया और उसका दम घुटने लगा।

End Of Feed