Greater Noida News: आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक, युवक पर हमला करके किया जख्मी

ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी में कुत्ते के काटने का मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक को तीन कुत्तों ने घेर कर उसपर हमला कर दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

कुत्तों ने युवक को काटा (सांकेतिक फोटो)

Greater Noida News: कुत्तों ने ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में आतंक मचाया हुआ, कुत्ते के काटने के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसा ही एक और मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है। ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में एक युवक को आवारा कुत्तों ने दौड़ा दिया और उसपर हमला बोल दिया। इसका सीसीटीवी सामने आया है। मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी का है। तीन कुत्तों ने यहां एक युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान कुत्तों ने युवक को काट भी लिया, जिससे युवक घायल हो गया।

संबंधित खबरें

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

संबंधित खबरें

दरअसल, यह पूरा मामला बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी का है, जहां पर एक युवक दूध लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान उस युवक को सोसाइटी में घूम रहे तीन कुत्तों ने घेर लिया और हमला कर दिया। कुत्तों के हमले को देखते हुए युवक अपनी जान बचाकर भागने लगा और उसका पैर फिसल गया और गिर गया। उसे चोट भी लगी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक कुत्ते ने युवक को काट भी लिया। कुत्तों के द्वारा हमला करने का यह वीडियो सोसाइटी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed