Greater Noida: सोसायटी में गार्ड के साथ पार्किंग विवाद में शख्स ने बरसाई गोलियां, आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नामी सोसायटी में पार्किंग विवाद को लेकर एक रेजिडेंस की सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट हो गई। इस दौरान शख्स ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग भी की। सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
फायरिंग करने वाला शख्स गिरफ्तार
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में पार्किंग विवाद के बाद सिक्योरिटी गार्ड्स और रेजिडेंस के बीच मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सोसायटी का एक रेजिडेंस पार्किंग को लेकर बहस और गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट भी देखी जा सकती है।
सेल्फ डिफेंस का दावा कर फायरिंग की
यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के राधा स्काई गार्डन सोसाइटी का है। हवाई फायरिंग करने वाले शख्स का नाम गौरव सिसोदिया है। बताया जा रहा है कि गौरव टावर नंबर तीन के फ्लैट नंबर 703 में रहते हैं और एक पब बार के मालिक हैं। गौरव सिसोदिया ने नशे की हालत में सिक्योरिटी गार्ड्स से बहस की। यह विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान गौरव ने सेल्फ डिफेंस का दावा करते हुए अपनी लासेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड्स ने सूझबूझ से स्थिति को संभाला और किसी तरह अपनी जान बचाई। इस विवाद के दौरान महिला और अन्य रेजिडेंस भी मामले को शांत कराने की कोशिश करते नजर आए।
ये भी पढ़ें - गाजियाबाद के वसुंधरा में बन सकता है 'AIIMS', इन सेक्टरों में तलाशी जा रही जमीन
सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर मामला दर्ज
नोएडा पुलिस के मीडिया सेल के अनुसार थाना बिसरख पुलिस ने सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर आरोपी गौरव सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में गौरव सिसोदिया ने पार्किंग विवाद को लेकर गार्ड्स के साथ झगड़ा किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की। इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 15 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कहर बरपा रही ठंड, आज फिर से बारिश से भीगेंगे ये राज्य, कश्मीर में बर्फबारी के आसार
नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में कई यात्री घायल
गाजियाबाद के वसुंधरा में बन सकता है 'AIIMS', इन सेक्टरों में तलाशी जा रही जमीन
फरीदाबाद में चोरों ने मेट्रो ट्रैक को बनाया निशाना, एक हजार मीटर लंबी टीसी केबल की चोरी
Video: मेरठ में हाईटेंशन तार से टकराया ट्रक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान; टला बड़ा हादसा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited