Greater Noida: सोसायटी में गार्ड के साथ पार्किंग विवाद में शख्स ने बरसाई गोलियां, आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नामी सोसायटी में पार्किंग विवाद को लेकर एक रेजिडेंस की सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट हो गई। इस दौरान शख्स ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग भी की। सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

फायरिंग करने वाला शख्स गिरफ्तार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में पार्किंग विवाद के बाद सिक्योरिटी गार्ड्स और रेजिडेंस के बीच मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सोसायटी का एक रेजिडेंस पार्किंग को लेकर बहस और गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट भी देखी जा सकती है।

सेल्फ डिफेंस का दावा कर फायरिंग की

यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के राधा स्काई गार्डन सोसाइटी का है। हवाई फायरिंग करने वाले शख्स का नाम गौरव सिसोदिया है। बताया जा रहा है कि गौरव टावर नंबर तीन के फ्लैट नंबर 703 में रहते हैं और एक पब बार के मालिक हैं। गौरव सिसोदिया ने नशे की हालत में सिक्योरिटी गार्ड्स से बहस की। यह विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान गौरव ने सेल्फ डिफेंस का दावा करते हुए अपनी लासेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड्स ने सूझबूझ से स्थिति को संभाला और किसी तरह अपनी जान बचाई। इस विवाद के दौरान महिला और अन्य रेजिडेंस भी मामले को शांत कराने की कोशिश करते नजर आए।

सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर मामला दर्ज

नोएडा पुलिस के मीडिया सेल के अनुसार थाना बिसरख पुलिस ने सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर आरोपी गौरव सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में गौरव सिसोदिया ने पार्किंग विवाद को लेकर गार्ड्स के साथ झगड़ा किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की। इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

End Of Feed