Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में रजाई के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में जेवर थाना क्षेत्र में स्थित एक रजाई के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
ग्रेटर नोएडा में रजाई के गोदाम में लगी भीषण आग
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में रजाई बनाने वाले एक गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि आग में लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख हो गया है। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि ये घटना जेवर थाना क्षेत्र के एक कस्बे की है। यहां शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। रूई और रजाई बनाने का समान होने के कारण आग देखते ही देखते फैल गई और विकराल रूप ले लिया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
शॉर्ट सर्किट के कारण फ्लैट में लगी थी आग
आज से करीब दो सप्ताह पहले 24 नवंबर को ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटी के एक फ्लैट में देर रात आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी, की फ्लोर की बालकनी से निकली आग की लपटों को कई किमी की दूरी से देखा जा सकता था। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। इस घटना में गनीमत यह रही की उस दौरान फ्लैट में की भी मौजूद नहीं था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
अब बेझिझक लें EV, चार्ज करने की नहीं होगी चिंता; ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 15 चार्जिंग स्टेशन
पुलिस ने दिल्ली-मेरठ रोड पर थूक लगाकर रोटी बनाने वालों पर कार्रवाई, नाज होटल का मालिक गिरफ्तार
संगम नगरी में पीएम मोदी, कुंभ SahAIyak चैटबॉक्स सहित 7000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट तक टैक्सी चलाने की तैयारी
आज का मौसम, 13 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव अलर्ट, तो दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आज मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited