होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अस्पताल में लगी आग, पास में ही मौजूद प्ले स्कूल के बच्चों को बाहर निकाला गया

आज यानी गुरुवार 26 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक अस्पताल में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में लोगों को बाहर निकाला गया।

Greater Noida West Hospital FireGreater Noida West Hospital FireGreater Noida West Hospital Fire

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अस्पताल में लगी आग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के स्वास्थम अस्पताल (Swasthtam Hospital) में आज यानी गुरुवार 26 दिसंबर को अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही वहां अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। आनन-फानन में अस्पताल के स्टाफ ने पूरे अस्पताल को खाली करवाया। इसके साथ ही आसपास के इलाके को भी खाली गया गया।

अस्पताल के पास में ही एक प्ले स्कूल भी चलता है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत वहां से बच्चों को निकालकर खुले मैदान में भेज दिया गया। शुरुआती जांच के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी। अस्पताल स्टाफ ने अपनी ओर से ही तुरंत आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। अस्पताल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की और लोगों को जल्दी से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस भी वहां पहुंच गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है।

End Of Feed