Greater Noida केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौजूद
Greater Noida Fire News: ग्रेटर नोएडा में स्थित केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर 12 दमकल की गाड़ियां पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Greater Noida Fire News: ग्रेटर नोएडा में केमिकल बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग की लपटों को कई किमी दूर से देखा जा सकता है। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप लिया कि पूरी फैक्ट्री उसकी चपेट में आ गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी और आग पर काबू पाने की प्रक्रिया शुरू की गई। फायर टीम कई घंटों से आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने की यह घटना बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के बिसौली गांव में स्थित बालाजी फैक्ट्री की है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार तड़के 3.35 बजे नोएडा पुलिस को थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुजाना रोड़ पर स्थित श्री बांके बिहारी नाम की केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर दमकल की 32 गाड़ियां मौजूद हैं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच सभी उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। जल्द ही आग को सफलतापूर्वक बुझाया जाएगा। आग की घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
बता दें कि आग का विकराल रूप देख और बीच-बीच में आ रही धमाकों की आवाज से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इलाके के लोग डर के साये में हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और दमकल अधिकारी की जांच के बाद इसकी वजह का खुलासा हो पाएगा। फैक्ट्री में किस तरह का केमिकल था, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। शुरुआती अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। मौके पर मौजूद दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में लगे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited