Greater Noida में धू-धूकर जल गए 6 ढाबे, 2 दुकानें...जानें हादसे से जुड़ा अपडेट

Greater Noida: काले धुंए के अंबार के साथ आग की लपटें और उनके साथ खाक होता ढाबा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भीषण अग्नि कांड ने सबको डरा दिया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेट की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भीषण आग

Greater Noida: काले धुंए के अंबार के साथ आग की लपटें और उनके साथ खाक होता ढाबा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भीषण अग्नि कांड ने सबको डरा दिया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेट की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज एक भीषण अग्नि कांड ने सबको थर्रा दिया। दिल दहला देने वाला ये हादसा गौर सिटी 4 मूर्ति गोलचक्कर के पास एक ढाबे में हुआ। यहां शेरे पंजाब नाम का ढाबा देखते ही देखते जलकर खाक हो गया।

ढाबे में जैसे ही आग लगी काले धुएं के अंबार के साथ विशालकाय लपटों में सब कुछ बड़ी तेजी से जलने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने ये देखा तो फोरन फायर ब्रिगेड को हादसे की सूचना दी।

मौके पर पहुंची फायर विभाग

खबर मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और फिर बड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे आग को बुझाया गया। हादसे में शेरे पंजाब ढाबा को बहुत नुकसान हुआ है। 6 ढ़ाबे और 2 दुकाने इसके चपेट में आई हैं।

End Of Feed